विरोध करना बुजुर्ग दंपत्ति को पड़ गया भारी...

घटना आगरा के शहजादी मंडी की है जहां एक बुजुर्ग दंपत्ति को अपने ही घर के सामने गाड़ी खड़ा करने का विरोध करने के लिए दबंगों ने पीट डाला। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 19, 2019 9:23 AM IST / Updated: Jul 19 2019, 02:57 PM IST

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में गुरुवार रात घर के सामने गाड़ी खड़ा करने के लिए मना करना एक बुजुर्ग दंपत्ति को भारी पड़ गया। युवक ने परिवार के साथ मिलकर पड़ोसी बुजुर्ग दंपत्ति  को जमकर पीटा। दबंगई का यह मामला सीसीटीवी में कैद हुआ है। पीड़ित ने थाने में शिकायत की लेकिन पुलिस ने संज्ञान नहीं लिया। जब मामला एसपी तक पहुंचा तो पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। 

सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात

यह पूरा मामला थाना सदर क्षेत्र के शहजादी मंडी का है। यहां एक बुजुर्ग दंपत्ति शरद शर्मा और रतना शर्मा अपनी बेटी के साथ रहते हैं। पड़ोसी अतुल शिवहरे हर दिन अपनी कार शरद शर्मा के घर के सामने खड़ी करता था जिसका वे विरोध करते थे। गुरुवार की देर शाम अतुल शिवहरे अपने परिवार के साथ शरद के घर पहुंच गया और अभद्रता करने लगा। जब इसका विरोध किया गया तो अतुल और उसके साथियों  ने दंपत्ति  के साथ मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर जब बेटी बचाने पहुंची तो उसके साथ भी दबंगों ने अभद्रता करते हुए पिटाई कर दी। पूरी वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पीड़ित परिवार ने थाने में पहुंचकर शिकायत की लेकिन जब मामला एसपी सिटी के संज्ञान में लाया गया तब आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ।

Share this article
click me!