यूपी के झांसी जिले में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि महिला ने आत्महत्या करने से पहले अपनी सास को फोन करके दो मासूम बच्चों का खास ख्याल रखने की बात कही थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद जांच शुरू कर दी थी।
झांसी: मानसिक तौर पर परेशानी झेल रहे लोग अक्सर आत्महत्या जैसा बड़ा कदम उठा लेते हैं। ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला यूपी के झांसी जिले से सामने आया, जहां एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि महिला ने आत्महत्या करने से पहले अपनी सास को फोन करके दो मासूम बच्चों का खास ख्याल रखने की बात कही थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद जांच शुरू कर दी थी।
आत्महत्या से पहले सास को फोन करके कही बड़ी बात
पूरा मामला झांसी जिले प्रेमनगर थाना क्षेत्र स्थित आंबेडकर नगर कॉलोनी का है, जहां रहने वाले जितेंद्र वर्मा एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षक हैं। पुलिस ने बताया कि जितेंद्र वर्मा के दो छोटे बच्चे हैं। बीते मंगलवार को जितेंद्र व उनके बच्चे स्कूल गए हुए थे, उस दौरान घर में जितेंद्र की 33 वर्षीय पत्नी मनीषा अकेली थी। बताया जा रहा है कि मनीषा ने सुबह अपने घर के पास में ही रहने वाली अपनी सास को फोन करके आत्महत्या करने की जानकारी दी। इतना ही नहीं, मनीषा ने अपनी सास को अपने बच्चों की जिम्मेदारी सौपते हुए उनका खास ख्याल रखने को कहा।
पड़ोसियों की एमडीएस से खुलवाया दरवाजा, टीन से लटकता मिला शव
मृतका की सास ने बताया कि उनकी बहू मनीषा की ओर से फोन पर आत्महत्या करने की बात सुनकर उनके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। वह इसके पीछे की वजह जान पाती उसे पहले ही मनीषा ने फोन काट दिया। आनन फानन में घबराई हुई सास आनन फानन बहु मनीषा के घर की ओर भागी। घर के दरवाजे अंदर से बंद थे, जिसके बाद सास ने पड़ोसियों की मदद से दरवाजा खुलवाया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घर का दरवाजा खुलते ही अंदर टीन शेड पर चुनरी के सहारे मनीषा फांसी के फंदे पर लटकी हुई दिखी, जिसके बाद उसे उतारकर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताई आत्महत्या के पीछे की वजह
मामले को लेकर प्रेमनगर थाने के प्रभारी निरीक्षक संजय मिश्रा ने बताया कि महिला की ओर से आत्महत्या किए जाने की जानकारी मिलते ही मौके पर फोर्स पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पूछताछ में मृतका मनीषा के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की बात सामने आई है, जिसके चलते वह बीते कई दिनों से परेशान रहती थी। इसी परेशानी में उसने आत्मघाती कदम उठा लिया। हालांकि, पुलिस टीम मामले की गंभीरता से जांच करने में जुटी हुई है।
शाहजहांपुर में 28 साल बाद पीड़िता को मिला न्याय, भाइयों ने मिलकर दिया था दुष्कर्म की वारदात को अंजाम