मां ने ही छीन ली मासूम की सांसें, ट्रॉमा सेंटर की चौथी मंजिल से फेंका

तबियत में सुधार न दिखने की वजह से उठाया ऐसा कदम। तीन साल में तीन बच्चों के गर्भ में मर जाने और फिर चौथे बच्चे की हालत बिगड़ने से डिप्रेशन  में थी शांति।

Asianet News Hindi | Published : Jul 24, 2019 5:39 AM IST / Updated: Jul 24 2019, 11:15 AM IST

लखनऊ: नौ महीने जिसे कोख में पाला हो, भला कोई मां उसकी जान कैसे ले सकती है लेकिन मंगलवार को लखनऊ ट्रामा सेंटर में नजारा कुछ और ही दिखा। एक मां ने अपने ही दुधमुंहे बच्चे को मौत के घाट उतार दिया था। वर्ष 2013 में शांति और राजन की शादी हुई थी। शादी के कुछ माह बाद वह गर्भवती हुई लेकिन शांति के गर्भ में ही उसके बच्चे ने दम तोड़ दिया। लगातार एक के बाद दूसरे और फिर तीसरे बच्चे की भी गर्भ में ही मौत हो गई। बड़ी मन्नतों के बाद चौथे बेटे ने जन्म लिया लेकिन वो भी बीमार। बच्चे का वजन भी मात्र 900 ग्राम ही था। बेटे को बचाने के लिए दंपत्ती उसे ट्रामा सेंटर लेकर आए थे लेकिन मासूम की हालत शांति से देखी नहीं जा रही थी और उसने बच्चे को ट्रामा सेंटर की चौथी मंजिल से नीचे फेंक दिया। 

सुधर नहीं रही थी हालत

Latest Videos

दिमागी बुखार, पीलिया और लीवर खराब होने के कारण डॉक्टर बच्चे कोआइसीयू में ही रखते थे। सुधार होने पर उसे  बाहर वार्ड में शिफ्ट किया जाता था लेकिन जैसे ही उसे शांति दूध पिलाती वह उल्टियां करने लगता। उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हो रहा था।


ससुराल वाले करा रहे थे इलाज

 बच्चे के इलाज में राजन के पिता रामअवतार और भाई अमरनाथ व अजय हर प्रकार का सहयोग कर रहे थे लेकिन शांति का सब्र टूट गया और उसने मासूम को मौत की नींद सुला दिया।। 

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
सुल्तानपुर डकैती के गुनहगारों का हिसाब कर रही STF, अब तक 11 के खिलाफ हुआ एक्शन
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल