लोकभवन के सामने आत्मदाह करने वाली महिला की इलाज के दौरान मौत, बेटी का चल रहा इलाज

राजधानी लखनऊ के लोकभवन के सामने बेटी के साथ ख़ुद को आग लगाने वाली महिला साफिया की इलाज के दौरान मौत हो गई। उसकी बेटी गुड़िया का इलाज अभी भी सिविल हॉस्पिटल में चल रहा है। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 22, 2020 5:46 AM IST / Updated: Jul 22 2020, 11:38 AM IST

लखनऊ(Uttar Pradesh). बीते शुक्रवार को राजधानी लखनऊ के लोकभवन के सामने बेटी के साथ ख़ुद को आग लगाने वाली महिला साफिया की इलाज के दौरान मौत हो गई। उसकी बेटी गुड़िया का इलाज अभी भी सिविल हॉस्पिटल में चल रहा है। अमेठी निवासी मां-बेटी ने नाली के विवाद में न्याय न मिलने से परेशान होकर आत्मदाह की कोशिश की थी। जिसमें मां साफिया 80 प्रतिशत से अधिक जल गई थी। जबकि बेटी गुड़िया लगभग 20 फीसदी जली थी।

आत्मदाह करने वाली मां-बेटी अमेठी के जामो थानाक्षेत्र के कस्बे की रहने वाली हैं। जानकारी के मुताबिक बीती 9 मई को गुड़िया का अपने पड़ोसी अर्जुन साहू से नाली का विवाद हुआ था और गुड़िया की तहरीर पर जामो थाने में अर्जुन साहू समेत 4 लोगों के खिलाफ धारा 323, 354 में मुकदमा दर्ज किया था। वहीं विपक्षी अर्जुन साहू की तहरीर पर गुड़िया पर भी धारा 323, 452, 308 में मुकदमा दर्जकर मामले की जांच हो रही थी।

Latest Videos

आत्मदाह के लिए उकसाने वाले भी हुए थे गिरफ्तार 
पुलिस जांच में सामने आया था कि नाली विवाद में न्याय के लिए लोकभवन के सामने आत्मदाह के लिए मां-बेटी को उकसाया गया था। इस आरोप में पुलिस ने AIMIM नेता समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया था। इसके आलावा पुलिस ने मुख्य अभियुक्त अर्जुन साहू समेत सभी चार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने अभियुक्तों पर 166/20 धारा 354, 323, 504 और 506 में मुकदमा दर्ज किया था।

लापरवाही के आरोप में 4 पुलिसकर्मी भी सस्पेंड 
लोकभवन के सामने आत्मदाह की कोशिश की घटना से राजधानी में हडकंप मच गया था, अफसरों ने तुरंत अमेठी जिला प्रशासन से इस बाबत पूछताछ शुरू कर दी थी। जिसके बाद आनन-फानन में डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी की थी। इसके बाद जामो थाने के एसओ समेत चार पुलिसकर्मियों को लापरवाही के आरोप में सस्पेंड कर दिया।

 

मासूम बच्ची पर ऐसा कहर, देखकर कांप जाएगा कलेजा-VIDEO

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev