सहारनपुर में 2 दिन पहले महिलाओं पर चाकू से किया था हमला, लोवर से गला घोटने के बाद इस हालत में मिला आरोपी का शव

यूपी के जिले सहारनपुर में महिलाओं पर चाकूओं से जनलेवा हमला करने के आरोपी का शव पेड़ से लटका मिला। शुक्रवार की देर शाम को गन्ने के खेत में पॉपुलर के पेड़ से शव बंधा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के जिले सहारनपुर में बीते दो दिन पहले दो महिलाओं पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाले आरोपी का शव पेड़ से लटका मिला है। शुक्रवार की देर शाम को गन्ने के खेत में पॉपुलर के पेड़ से शव बंधा हुआ था। इसकी जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दौरान मौके पर एसएसपी विपिन ताडा, एसपी देहात सूरज राय और फोरेंसिक टीम भी पहुंच गई। पुलिस के अनुसार युवक की हत्या हुई है। 

आसपास के खेतों से मिले फोरेंसिक टीम को निशान
जानकारी के अनुसार दो दिन पहले मृतक युवक ने शहर के थाना गंगोह के गांव रंढड़ी में ही जानलेवा हमला किया था। लेकिन शुक्रवार की देर शाम आरोपी मोनू उर्फ सुमित (30) का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। युवक का शव गले में उसी के लोवर से फंदा लगा हुआ मिला है। हैरान करने वाली बात तो यह है कि शव किसी पेड़ से लटका नहीं था, बल्कि पूरी तरह से कीचड़ से सना हुआ था। युवक का शव पेड़ पर लटकने की जगह जमीन पर बैठी अवस्था में मिला है। आसपास के खेत में ही फोरेंसिक टीम को निशान मिले हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवक की मौत से पहले किसी से हाथापाई हुई है। उसके बाद उसे मारकर पेड़ से लटका दिया।

Latest Videos

28 जुलाई से फरार चल रहा था मृतक युवक
बीती 28 जुलाई की रात किसी बात को लेकर मोनू की गांव की दो महिलाओं से झगड़ा हो गया था। इस दौरान मोनू ने दोनों महिलाओं पर चाकू से हमला किया था। जिसके बाद से मोनू और उसके पिता सुभाष व भाई फरार हो गए। आनन-फानन में घायल महिला  सोनम और उसकी सास कांती को गंभीर हालत में सीएचसी में भर्ती कराया गया था। जहां से दोनों महिलाओं को जिला अस्पताल में रेफर कर दिया था। दोनों महिलाओं का जिला अस्पताल में इलाज जारी है। मोनू का कोई पता नहीं चल रहा था तो परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट संबंधित थाने में दर्ज कराई थी। परिजन युवक की तलाश कर रहे थे। वहीं दूसरी ओर आरोपी मोनू के खिलाफ घायल महिला के परिजनों ने 28 जुलाई की रात को ही जनलेवा हमले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी।

जानलेवा हमले के बाद से पिता-बेटे चल रहे फरार
महिलाओं पर जानलेवा हमले के बाद से मोन, उसका भाई और उसके पिता तभी से फरार चल रहे थे। लेकिन अब मोनू की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। अभी भी उसके पिता व भाई फरार है। मृतक युवक की शादी को लेकर 11 साल हो गए है, पर कोई बच्चा नहीं है। उसकी मौत की खबर सुनते ही पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के ससुरालियों ने हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। एसएसपी विपिन ताडा का इस मामले में कहना है कि मोनू के खिलाफ 28 जुलाई की रात को दो महिलाओं ने चाकू से जानलेवा हमला करने का आरोप था। जिसके बाद उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज है, पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। लेकिन अब युवक का शव मिला है। परिजनों की तहरीर और पोस्टमार्टम के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

पिता-पुत्र का रिश्ता हुआ शर्मसार, हरदोई के कलयुगी बेटे ने पिता के साथ की ऐसी हरकत, हैरान करने वाली है वजह

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM