मंदिर निर्माण का 50 फीसदी काम हुआ पूरा, विकास से पर्यटन के शिखर पर पहुंचेगी रामनगरी अयोध्या

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के साथ ही भव्य अयोध्या का भी निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। वहीं योगी सरकार ने रामनगरी को आध्यात्मिक पर्यटन के नक्शे पर नई पहचान दिलाने के लिए दिव्य अयोध्या-भव्य अयोध्या की योजना बनाई जा गई है।

Asianet News Hindi | Published : Jan 1, 2023 12:21 PM IST

अयोध्या: रामनगरी अयोध्या में वर्ष 2024 तक भव्य राममंदिर का निर्माण पूरा हो जाएगा। मंदिर निर्माण का आधे से अधिक कार्य मौजूदा समय में पूरा हो चुका है। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले मंदिर में रामलला विराजमान हो जाएंगे। जहां एक ओर राम मंदिर दुनिया भर की आस्था का केंद्र बनेगा तो वहीं दूसरी ओर योगी सरकार विश्व के आध्यात्मिक पर्यटन के नक्शे पर नई पहचान दिलाने के लिए रामनगरी को दिव्य अयोध्या-भव्य अयोध्या बनाने की योजना बनाई जा रही हैं। वर्ष 2017 में योगी सरकार ने अयोध्या में पहली बार दीपोत्सव का आयोजन कर यह साफ कर दिया था कि अयोध्या सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

रामनगरी के विकास में जुटी योगी सरकार
वहीं वोट बैंक की राजनीति के कारण अयोध्या के विकास से कोई समझौता नहीं होगा। राम मंदिर का शिलापूजन होने के बाद से ही योगी सरकार रामनगरी के विकास में जुटी है। सीएम योगी ने साफतौर पर कहा है कि अयोध्या पर्यटन के नक्शे पर शीर्ष पर रहे। 84 कोसी परिक्रमा मार्ग को आधार मानकर सरकार की ओर से करीब 30 हजार करोड़ रुपये के विकास कार्य किए जा रहे हैं। बता दें कि जिले में 821 एकड़ में बन रहे मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की डेडलाइन मार्च 2023 है। वहीं रनवे का 60 फीसदी काम पूरा किया जा चुका है। इसके पहले चरण में टर्मिनल का लगभग 45 फीसदी काम पूरा हो चुका है। वहीं 20 एकड़ जमीन को छोड़ कर बाकी का अधिक्रमण हो चुका है। पहले चरण का काम पूरा होने के बाद यहां से कुछ अन्य छोटे जहाजों और एटीआर 72 की उड़ान शुरू हो जाएगी। 

Latest Videos

मंदिर निर्माण के साथ पूरा होगा अयोध्या का कायाकल्प
इसके अलावा रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण और विस्तार के लिए 240 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई है। सरकार  द्वारा करीब 1200 एकड़ में वैदिक अयोध्या का भी निर्माण किया जाना है। वहीं शाहबाजपुर, माझा, बरहटा में करीब 700 एकड़ की भूमि अधिग्रहण के लिए प्रोसेस में हैं। केंद्र सरकार की स्मार्ट सिटी चैलेंज योजना के तहत इसके प्रोजेक्ट को कुछ संशोधनों के साथ भेजा गया है। अगर इन प्रोजेक्ट्स को चुना गया तो 15वें वित्त आयोग के तहत 15 हजार करोड़ रुपये का अनुदान मिलेगा। इसके अलावा 210 किमी लंबे रामवनगमन मार्ग को भी धार्मिक व सांस्कृतिक पर्यटन का केंद्र बनाने के लिए सरकार काम कर रही है। सरकार का दावा है कि जब तक राम मंदिर का निर्माण पूरा होगा तो उस समय तक अयोध्या का भी कायाकल्प हो चुका होगा। वहीं राम मंदिर का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद पर्यटकों की संख्या भी लगातार बढ़ेगी।

यूपी के सहारनपुर से एक और आतंकी गिरफ्तार, एक दिन पहले ही एटीएस मुख्यालय में की गई थी पूछताछ

Share this article
click me!

Latest Videos

इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev