यमुना एक्सप्रेस वे पर बस नाले में गिरी, 29 की मौत

यमुना एक्सप्रेसवे पर सोमवार तड़के करीब साढ़े चार बजे यूपी रोडवेज की बस अनियंत्रित होकर 25 फुट ऊंचाई से नाले में गिर गई। इसमें 29 यात्रियों की मौत हो गई है। यह हादसा उस वक्त हुआ जब बस के ज्यादातर यात्री सो रहे थे।

उत्तरप्रदेश के यमुना एक्सप्रेसवे पर सोमवार तड़के करीब साढ़े चार बजे यूपी रोडवेज की बस अनियंत्रित होकर 25 फुट ऊंचाई से नाले में गिर गई। इसमें 29 यात्रियों की मौत हो गई है । यह हादसा उस वक्त हुआ जब बस के ज्यादातर यात्री सो रहे थे। इस हादसे में 20 से ज्यादा घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा आगरा से 9 किमी दूर एत्मादपुर कस्बे के पास हुआ। मारे गए लोगों में 27 पुरुष और 2 लड़कियां शामिल हैं।

आगरा के एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि यूपी रोडवेज की जनरथ सेवा बस लखनऊ से दिल्ली जा रही थी। बस लखनऊ से रात करीब साढ़े दस बजे आनंद विहार, दिल्ली के लिए रवाना हुई थी। बस में 50 से ज्यादा यात्री सवार थे। लेकिन आगरा में एत्मादपुर थाना इलाके में चौगान गांव के पास बस डिवाइडर को तोड़ते हुए नाले में जा गिरी। क्रेन की मदद से बस को नाले से निकाला गया है और 29 लोगों के शव बरामद हुए। वहीं, डीएम आगरा एनजी रवि कुमार ने बस के तेज रफ्तार में होने और ड्राइवर को झपकी आने की वजह से हादसे की आशंका जताई है।

Latest Videos

लखनऊ निवासी मंजू शर्मा भी बस में सवार थीं। इस हादसें में वो घायल हुई हैं। उन्होंने बताया कि बस लखनऊ से साढ़े दस बजे चली थी। ड्राइवर पता नहीं कैसे चला रहा था। पूरी  बस भरी हुई थी,70-80 लोग सवार थे। करीब चार बजे होंगे, अचानक बस नाले में जा गिरी। कुछ पता नहीं चला। अपने आप को बचाते हुए बस के बाहर निकले। एक पैर से बिल्कुल उठ नहीं पा रही थी, लेकिन साहस करते हुए बाहर निकली।

5 लाख रु. की सहायता राशि का ऐलान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताया। उन्होंने उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को मौके पर जाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पीड़ितों की हर संभव मदद की जा रही है। वहीं, रोडवेज ने मृतकों के परिजन को 5 लाख रु. की सहायता देने की बात कही है।


 

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December