डिप्टी सीएम केशव मौर्य के बेटे योगेश ने मारपीट मामले में दर्ज केस लिया वापस, एसपी को पत्र देकर लिखी ये बात

यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बेटे से हुई झड़प के मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज की थी। जिसे उन्होंने वापस लेने का फैसला ले लिया है। योगेश मौर्य ने केस को वापस लेने के लिए अपर पुलिस अधिक्षक को प्रार्थना पत्र सौंप दिया है। 

Pankaj Kumar | Published : Apr 25, 2022 2:17 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी में सिराथू के पइंसा कोतवाली क्षेत्र के उद्हिन खुर्द में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान बवाल हुआ था। जिसमें उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बेटे योगेश मौर्य और कुछ ग्रामीणों के बीच नोकझोक के साथ मारपीट की घटना हुई थी। इसी मामले पर पिछले हफ्ते योगेश मौर्य ने मारपीट और अन्य मामलों में एसपी हेमराज मीणा को तहरीर दी थी। इसी तहरीर के आधार पर अब एसपी के आदेश पर दो महीने के बाद इस मामले में 23 नामजद और 25 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। 

लेकिन डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बेटे योगेश मौर्य ने इस मुकदमे को वापस लेने की लिए अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर को प्रार्थना पत्र दिया है। योगेश मौर्य एसपी कार्यालय पहुच कर मुकदमा वापस लेने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। 

Latest Videos

योगेश मौर्य ने दर्ज कराई थी शिकायत
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बेटे योगेश मौर्य का आरोप है कि वो अपने पिता और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी केशव प्रसाद मौर्य के पक्ष में अपने समर्थकों के साथ 24 फरवरी को मोहब्बतपुर पइंसा कोतवाली क्षेत्र के उदहिन में प्रचार करने गए थे। उदहिन के पास दर्जनों की संख्या में लोग आए और उनके प्रचार का विरोध करने लगे और जब उन्होंने विरोध का कारण पूछा तो उनके साथ गाली गलौज हुई और मारपीट की गई। योगेह मौर्य ने आरोप लगया कि इस झगड़े में योगेश मौर्य की सोने की चेन और जेब में रखे हुए पैसे भी लूट लिए गए। इसकी सूचना पुलिस को दिए जाने के बाद सिराथू सीओ योगेंद्र कृष्ण नारायण कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और किसी तरह से भीड़ में फंसे योगेश मौर्य को बाहर निकाला और मामला शांत कराया।

सोशल मीडिया में ट्रोल होने की वजह से दर्ज किया था मुकदमा
सिराथू सीओ ने राज्य और जिलो में चुनावी माहौल होने के कारण इस मामले में कार्रवाई नहीं हो सकी थी। इसलिए योगेश मौर्य ने मामले की शिकायत शनिवार को उच्चअधिकारियों से की।  जिसके बाद एसपी हेमराज मीणा के आदेश पर पुलिस ने 23 नामजद सहित 25 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू दी। जानकारी के मुताबिक ऐसा भी कहा जा रहा है कि योगेश मौर्य ने फेसबुक व ट्विटर पर ट्रोल होने की वजह से मुकदमा दर्ज कराया था। लेकिन इसे उन्होंने एसपी कार्यालय में पहुंचकर  मुकदमा वापस लेने के लिए प्रार्थना पत्र दे दिया है। योगेश मौर्य ने मुकदमा वापस के लिए अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर को प्रार्थना पत्र सौंपा है।

Share this article
click me!

Latest Videos

सिर्फ 2 किताबें और... 12वीं पास लड़के ने छाप डाले 22000 Cr. । Dinesh Thakkar
राहुल ने बताई विपक्ष की पावर कहा- पहले जैसे नहीं रहे मोदी #Shorts
Garib Rath Express Train: ट्रेन में भाग खड़े हुए पैसेंजर, Shocking Video आया सामने
New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee