योगी के फैन ने 5 दिनों के उपवास के साथ खाई कसम, कहा- शपथ ग्रहण तक रहेगा व्रत

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुरीद तो बहुत लोग हैं जो उनके कार्यों से खुश हैं और उन्हें फिर से सीएम बनते देखना चाहते हैं। इसके लिए उन्हें बंपर वोट भी दिया और बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की वापसी हुई। साथ ही उनके गढ़ गोरखपुर में एक ऐसा फैन है जो सीएम योगी के शपथ ग्रहण तक उपवास रखा है।  

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Vidhansabha Chunav) के परिणाम 10 मार्च को आ चुके है जिसमें भारतीय जनता पार्टी को प्रंचड बहुमत के साथ जीत हासिल की है। बहुजन समाजवादी पार्टी और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। तो वहीं सपा वोटों की बढ़ोत्तरी के साथ दूसरे स्थान पर रही लेकिन बहुमत न होने के कारण प्रदेश में सरकार नहीं बना पाई।

भारतीय जनता पार्टी की जीत के बाद जहां लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा, कई लोगों के अजीबोगरीब वादे भी सामने आए। तो वहीं दूसरी ओर पार्टी का विरोध करते हुए युवक ने शैक्षणिक प्रमाणपत्र तक जला दिए। लेकिन गोरखपुर में इस समय उनका एक फैन ऐसा है ​जो पिछले 5 दिनों से उपवास पर है। शनिवार को हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका उपवास अभी भी जारी है। उसका कहना है कि जबतक सीएम योगी दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ नहीं ले लेंगे तब तक यह उपवास जारी रहेगा।

Latest Videos

गोंडा का रहने वाला है युवक
दरअसल सीएम योगी आदित्यनाथ का यह फैन गोंडा जिले का रहने वाला है। उनका नाम अंकित सिंह है, वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यों से काफी प्रभावित हैं। वह खुद को उनका सबसे बड़ा फैन बताते हैं। उनका कहना है कि वे चुनाव के दौरान अयोध्या में राम की पैढ़ी पर 11 दिनों तक जल उपवास पर रहे। जिसके बाद मतगणना शुरू होने से एक दिन पहले 9 मार्च को वह गोरखपुर आ गए। यूनिवर्सिटी गेट के सामने पार्क में वह 9 मार्च से उपवास पर बैठ गए। उनका कहना है कि जबतक योगी शपथ नहीं लेते तबतक उनका उपवास जारी रहेगा।

सीएम योगी के लिए पूरा जीवन कर दूंगा समर्पित
गोंडा निवासी अंकित का कहना है कि जिस तरह योगी आदित्यनाथ ने कार्य किए उस तरह का कार्य कोई और सीएम नहीं कर सकता। बिना भेदभाव के कार्य हुआ, भर्तियां हुईं। उनके गांव में गरीब परिवार के दो बच्चों का नौकरी लग गया। इससे वे प्रभावित हुए। कहा कि हमें अच्छे व्यक्ति का सर्पोट करना चाहिए। ऐसे मुख्यमंत्री के लिए देश के विकास के लिए पूरा जीवन समर्पित कर दूंगा। अंकित ने कहा कि मैं उनका भक्त हो गया हूं। उनके नेतृत्व में प्रदेश इसी तरह विकास करता रहेगा।

BJP की प्रचंड जीत के बाद युवक ने जलाए शैक्षणिक प्रमाणपत्र, कहा- योगी बाबा के राज में नहीं है रोजगार की उम्मीद

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde