
गौरव शुक्ला
लखनऊ: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर शहर विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान सीएम योगी ने अपनी कुल संपत्ति का ब्यौरा भी दिया। नामांकन के दौरान बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2020-2021 में सीएम योगी की आय 13,20,653 रुपए है।
2020-21 में घट गई सीएम योगी की आय
नामांकन के दौरान बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में सीएम योगी की आय 13,20,653 रुपए है। 2019-20 में यह आय 16,68,799 थी। वित्तीय वर्ष 2019-20 और 2020-21 में सीएम की आय में घटोत्तरी हुई है। इससे पहले उनकी आय 2018-19 में 18,27,639 थी।
हाथ में नकद है 1 लाख
नकदी का विवरण देते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने नामांकन में बताया कि उनके पास 1 लाख रुपए मौजूद हैं।
कान के कुण्डल में 20 ग्राम स्वर्ण
जेवरात के बारे में जानकारी देते हुए सीएम योगी के नामांकन में बताया गया है कि उनके पास कान में कुण्डल (स्वर्ण) मौजूद है। जिसका वजह 20 ग्राम और क्रय के समय मूल्य 49,000 रुपए था। इसी के साथ सोने की चैन में रुद्राक्ष माला का भी जिक्र किया गया है। जिसका क्रय के समय मूल्य 20,000 रुपए था।
रिवाल्वर और राईफल है मौजूद
सीएम योगी आदित्यनाथ के पास एक अदद रिवाल्वर मौजूद है जिसका मूल्य क्रय के समय 1 लाख रुपए था। इसी के साथ उनके पास एक अदद राईफल भी मौजूद है जिसका मूल्य क्रय के समय 80 हजार रुपए है।
जानिए क्या हैं सीएम योगी के आय के स्त्रोत
सीएम योगी आदित्यनाथ ने आय के स्त्रोत में जनप्रतिनिधि(पूर्व सांसद और विधायक) के रूप में प्राप्त वेतन एवं भत्ते की जानकारी दी है।
कौन हैं सीएम योगी के चार प्रस्तावक और क्यों इन्हें चुना गया, पूरा समीकरण समझें
पूर्वांचल के सियासी संग्राम के बीच योगी की अग्निपरीक्षा, छठे चरण के चुनाव का यह है पूरा गणित
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।