Special Story: रुद्राक्ष माला के सोने से महंगा है सीएम योगी के कान का कुण्डल, रिवाल्वर और राईफल भी हैं मौजूद

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार 4 फरवरी 2022 को अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उन्होंने अपनी संपत्ति का ब्यौरा भी दिया। दाखिल नामांकन में उनकी कुल संपत्ति, आय के साधन, कुल आय आदि के विषयों में जानकारी दी गयी।

गौरव शुक्ला
लखनऊ:
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर शहर विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान सीएम योगी ने अपनी कुल संपत्ति का ब्यौरा भी दिया। नामांकन के दौरान बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2020-2021 में सीएम योगी की आय 13,20,653 रुपए है। 

2020-21 में घट गई सीएम योगी की आय 
नामांकन के दौरान बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में सीएम योगी की आय 13,20,653 रुपए है।  2019-20 में यह आय 16,68,799 थी। वित्तीय वर्ष 2019-20 और 2020-21 में सीएम की आय में घटोत्तरी हुई है। इससे पहले उनकी आय 2018-19 में 18,27,639 थी। 

Latest Videos

हाथ में नकद है 1 लाख 
नकदी का विवरण देते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने नामांकन में बताया कि उनके पास 1 लाख रुपए मौजूद हैं। 

कान के कुण्डल में 20 ग्राम स्वर्ण 
जेवरात के बारे में जानकारी देते हुए सीएम योगी के नामांकन में बताया गया है कि उनके पास कान में कुण्डल (स्वर्ण) मौजूद है। जिसका वजह 20 ग्राम और क्रय के समय मूल्य 49,000 रुपए था। इसी के साथ सोने की चैन में रुद्राक्ष माला का भी जिक्र किया गया है। जिसका क्रय के समय मूल्य 20,000 रुपए था। 

रिवाल्वर और राईफल है मौजूद 
सीएम योगी आदित्यनाथ के पास एक अदद रिवाल्वर मौजूद है जिसका मूल्य क्रय के समय 1 लाख रुपए था। इसी के साथ उनके पास एक अदद राईफल भी मौजूद है जिसका मूल्य क्रय के समय 80 हजार रुपए है। 

जानिए क्या हैं सीएम योगी के आय के स्त्रोत
सीएम योगी आदित्यनाथ ने आय के स्त्रोत में जनप्रतिनिधि(पूर्व सांसद और विधायक) के रूप में प्राप्त वेतन एवं भत्ते की जानकारी दी है। 

कौन हैं सीएम योगी के चार प्रस्तावक और क्‍यों इन्‍हें चुना गया, पूरा समीकरण समझें

पूर्वांचल के सियासी संग्राम के बीच योगी की अग्निपरीक्षा, छठे चरण के चुनाव का यह है पूरा गणित

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk