जब CM योगी के सामने फूट-फूटकर रोने लगा शख्स, बेटी के बारे में कही ये बात

सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में जनता दरबार लगाया, जहां उन्होंने जनता की समस्याएं सुनी। इसके बाद हिन्दू सेवाश्रम में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में सीएम ने सैकड़ों लोगों की समस्याएं सुनी और उन्हें जल्द से जल्द निपटाने का आश्वासन भी दिया।

गोरखपुर (Uttar Pradesh). सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में जनता दरबार लगाया, जहां उन्होंने जनता की समस्याएं सुनी। इसके बाद हिन्दू सेवाश्रम में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में सीएम ने सैकड़ों लोगों की समस्याएं सुनी और उन्हें जल्द से जल्द निपटाने का आश्वासन भी दिया। इस दौरान फरियादियों ने लापरवाह अधिकारियों और कर्मचारियों की शिकायत भी की। बता दें, गोरखपुर के सांसद रहने के दौरान योगी इसी तरह जनता दरबार लगाते थे। 

जब सीएम के साथ फूट फूटकर रोने लगा शख्स
जनता दरबार में देवरिया से आए सुभाष सीएम के सामने फूटफूटकर रोने लगे। पीड़ित ने कहा, इसी साल जुलाई महीने से उनकी बेटी का कुछ पता नहीं चल रहा है। स्थानीय पुलिस ने तहरीर में अपहरण के बजाए बेटी के भाग जाने की बात लिखवाई। थाने पर पूछने के जब जाते हैं तो वो गंदी गालियां और फर्जी केस में जेल भेज देने की धमकी देते हैं। 

Latest Videos

पीड़ित की बात सुनते ही सीएम ने साथ चल रहे अधिकारियों को पूरे मामले की जांच कर दोषियों पर सख्त कारवाई के निर्देश दिए। साथ ही पीड़ित को निश्चित होकर घर जाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि बेटी जल्द घर पहुंच जाएगी। 

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल