
गोरखपुर (Uttar Pradesh). सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में जनता दरबार लगाया, जहां उन्होंने जनता की समस्याएं सुनी। इसके बाद हिन्दू सेवाश्रम में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में सीएम ने सैकड़ों लोगों की समस्याएं सुनी और उन्हें जल्द से जल्द निपटाने का आश्वासन भी दिया। इस दौरान फरियादियों ने लापरवाह अधिकारियों और कर्मचारियों की शिकायत भी की। बता दें, गोरखपुर के सांसद रहने के दौरान योगी इसी तरह जनता दरबार लगाते थे।
जब सीएम के साथ फूट फूटकर रोने लगा शख्स
जनता दरबार में देवरिया से आए सुभाष सीएम के सामने फूटफूटकर रोने लगे। पीड़ित ने कहा, इसी साल जुलाई महीने से उनकी बेटी का कुछ पता नहीं चल रहा है। स्थानीय पुलिस ने तहरीर में अपहरण के बजाए बेटी के भाग जाने की बात लिखवाई। थाने पर पूछने के जब जाते हैं तो वो गंदी गालियां और फर्जी केस में जेल भेज देने की धमकी देते हैं।
पीड़ित की बात सुनते ही सीएम ने साथ चल रहे अधिकारियों को पूरे मामले की जांच कर दोषियों पर सख्त कारवाई के निर्देश दिए। साथ ही पीड़ित को निश्चित होकर घर जाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि बेटी जल्द घर पहुंच जाएगी।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।