यूपी में दोबारा सीएम पद की शपथ लेने वालों में 7वें नंबर पर हैं योगी आदित्यनाथ, इस दूसरी लिस्ट में तीसरे पर

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ से पहले पंडित गोविंद वल्लभ पंत, डॉ सम्पूर्णानन्द, चन्द्रभानु गुप्ता, हेमवती नंदन बहुगुणा, नारायण दत्त तिवारी और मायावती ने दो बार या उससे भी अधिक बार सीएम पद की शपथ ली है। इस लिस्ट में योगी आदित्यनाथ का नाम सातवें नंबर पर है। 

गौरव शुक्ला

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी ने एक बार फिर से जीत हासिल की है। योगी आदित्यनाथ के चेहरे पर भाजपा ने यह चुनाव लड़ा था जिसके बाद पार्टी को पुनः यूपी की जनता ने ऐतिहासिक जीत दी। इस जीत के साथ ही सीएम और मंत्रिमंडल को लेकर भी कायसों का दौर शुरू हुआ। एक ओर जहां यूपी की जनता मानती है कि योगी आदित्यनाथ ही फिर से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे तो वहीं कुछ लोग इससे इतर मत देते भी दिखाई पड़ते हैं। एक बड़ा वर्ग वह भी है जो कह रहा है कि इस बार बदलाव संभव है। 

Latest Videos

10 मार्च 2022 को चुनाव परिणाम आने के बाद शपथग्रहण और मंत्रिमंडल के ऐलान में हो रही देरी अपने आप में ही कई सवाल खड़े कर रही है। कयास लगाए जा रहे थे कि कार्यवाहक सीएम योगी आदित्यनाथ जब दिल्ली से बैठक कर वापस आएं तो इस पर फैसला हो जाएगा। हालांकि 13 मार्च को दिल्ली जाने के बाद जब वह वापस आए और फिर भी कोई ऐलान नहीं हुआ तो सुगबुगाहट और भी तेज हो गई। ज्ञात हो कि इससे पहले योगी आदित्यनाथ ने 11 मार्च को राजभवन पहुंचकर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को अपना त्यागपत्र सौंप दिया था, उसके बाद से वह कार्यवाहक सीएम की भूमिका में हैं। 

दोबारा सीएम पद की शपथ लेने पर इस लिस्ट में सातवें नंबर पर होंगे योगी 
कार्यवाहक सीएम योगी आदित्यनाथ फिर से सीएम पद की शपथ लेने के बाद यूपी के मुख्यमंत्रियों की लिस्ट में सातवें नंबर पर शामिल हो जाएंगे जिन्होंने दो बार सीएम पर की शपथ ली। योगी आदित्यनाथ से पहले पंडित गोविंद वल्लभ पंत (Pandit Govind Ballabh Pant), डॉ सम्पूर्णानन्द (Dr Sampurnanand), चन्द्रभानु गुप्ता (Chandra Bhanu Gupta), हेमवती नंदन बहुगुणा (Hemvati Nandan Bahuguna), नारायण दत्त तिवारी (Narayan Datt Tiwari) और मायावती (Mayawati) का नाम इस लिस्ट में शामिल है। इन सभी नेताओं ने दो बार या उससे भी अधिक बार सीएम पद की शपथ ली है। 

यह रहा है कार्यकाल 

मुख्यमंत्रीकार्यकाल 
पंडित गोविन्‍द वल्‍लभ पंत 17-07-1937 से 02-11-1939 (प्रीमियर)
01-04-1946 से 25-01-1950 (प्रीमियर)
26-01-1950 से 20-05-1952
20-05-1952 से 27-12-1954
डॉ सम्‍पूर्णानन्‍द28-12-1954 से 09-04-1957
10-04-1957 से 06-12-1960
चन्‍द्रभानु गुप्‍त07-12-1960 से 14-03-1962
14-03-1962 से 01-10-1963
हेमवती नन्‍दन बहुगुणा08-11-1973 से 04-03-1974
05-03-1974 से 29-11-1975
नारायण दत्‍त तिवारी03-08-1984 से 10-03-1985
11-03-1985 से 24-09-1985
मायावती03-06-1995 से 18-10-1995
21-03-1997 से 21-09-1997
योगी आदित्यनाथ 19-03-2017 से अब तक 

कार्यकाल पूर्ण करने वालों में नंबर तीन पर योगी आदित्यनाथ 
योगी आदित्यनाथ ने बतौर सीएम उत्तर प्रदेश में अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा किया है। हालांकि वह इस लिस्ट में नंबर तीन पर हैं। उनसे पहले मायावती और अखिलेश यादव का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। मायावती ने 2007 से लेकर 2012 तक और अखिलेश यादव ने 2012 से लेकर 2017 तक बतौर सीएम अपना कार्यकाल पूरा किया था। इसके बाद योगी आदित्यनाथ ने भी 19 मार्च 2017 को शपथ लेने के बाद अपने पांच साल का कार्यकाल बतौर सीएम पूरा किया। उन्होंने खुद ही 11 मार्च 2022 को चुनाव में जीत के बाद राज्यपाल को अपना त्यागपत्र नई सरकार के गठन के लिए सौंपा। हालांकि वह अभी भी(16 मार्च 2022 तक) कार्यवाहक सीएम की भूमिका में हैं। 

यूपी विधानसभा में 91 फीसदी करोड़पति विधायक करेंगे गरीबों के हित की बात

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News