12 रैलियों का भी नहीं हुआ असर, दिल्ली चुनाव नतीजों के सवाल पर हाथ जोड़कर निकल गए CM योगी

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार को 2 दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे। यहां उन्होंने सुबह संकट मोचन मंदिर जाकर पूजा अर्चना की। इस दौरान उनसे दिल्ली के नतीजों को लेकर सवार पूछा गया तो वो हाथ जोड़कर निकल गए।

Asianet News Hindi | Published : Feb 11, 2020 7:16 AM IST

वाराणसी (Uttar Pradesh). दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार को 2 दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे। यहां उन्होंने सुबह संकट मोचन मंदिर जाकर पूजा अर्चना की। इस दौरान उनसे दिल्ली के नतीजों को लेकर सवार पूछा गया तो वो हाथ जोड़कर निकल गए। बता दें, बीजेपी ने दिल्ली में फतह के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी। सीएम योगी ने भी दिल्ली में बीजेपी के उम्मीदारों के पक्ष में रैली की थी। इसके बावजूद रुझानों में आम आदमी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलता दिख रहा है। 

CM योगी ने दिल्ली में की थी 12 रैलियां
सीएम योगी ने दिल्ली चुनाव में एक से 4 फरवरी के बीच 12 रैलियां की थी। इस दौरान शाहीन बाग, जामिया नगर, करावल नगर, रोहिणी, बदरपुर, विकासपुरी, द्वारका, पटपडगंज और शाहदरा में रैलियां की थी। सीएम योगी दिल्ली चुनावों में स्टार कैम्पेनर के रूप में शामिल थे।

Latest Videos

CM योगी ने काशी विश्वनाथ मंदिर में किया पूजन
2 दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे योगी ने नवनिर्मित चौकाघाट-लहरतारा फ्लाईओवर का निरीक्षण किया। फिर पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह के घर जाकर उनकी पत्नी एवं पूर्व महापौर सरोज सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया। सीएम ने काशी विश्वनाथ मंदिर में भी पूजन किया। बता दें, पीएम नरेंद्र मोदी 16 फरवरी को वाराणसी आ रहे हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास