
गोरखपुर (Uttar Pradesh). सीएम योगी आदित्यनाथ ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा, सपा के नेता सरकार में आने पर पेंशन देने की बात कह रहे हैं, जैसे पैसा उनके बाप दादाओं ने कमाकर दिया है। आप ही बताइए, पेंशन की रकम क्या उनके बाप, दादा ने कमा कर रखी है जो खैरात बाटेंगे। नागरिकता कानून पर कांग्रेस, सपा ने अफवाह फैलाई, हिंसा के लिए उकसाया।
पेंशन देने की बात कहने वालों का हो चुका है नैतिक पतन
सीएम योगी ने कहा, विपक्षी पार्टी के नेता (अखिलेश) कहते हैं कि नेशनल पापुलेशन रजिस्टर (एनपीआर) का फार्म नहीं भरेंगे। एनआरसी आया तो कोई जानकारी नहीं देंगे। मैं बता देना चाहता हूं कि बवाल में जेल जाने वालों को पेंशन देने की बात करने वालों का नैतिक पतन हो चुका है।
सपा ने कही थी पेंशन देने की बात
सपा के वरिष्ठ नेता रामगोविन्द चौधरी ने बीते दिनों कहा था, अगर हमारी सरकार सत्ता में आती है तो नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर रहे लोगों को पेंशन देगी। यही नहीं, प्रदर्शन में मारे गए व जेल में बंद लोगों के परिवार को मुआवजा भी दिया जाएगा।
अखिलेश ने हिंसा में मारे गए शख्स के परिवार को दी आर्थिक मदद
बता दें, 5 जनवरी को अखिलेश यादव ने नागरिकता कानून पर हिंसा में मारे गए ऑटो चालक वकील अहमद के घर पहुंचे और पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी। अहमद की मौत लखनऊ में 19 दिसम्बर 2019 को हुई हिंसा के दौरान हुई थी। बता दें, बीते दिनों सीएए को लेकर यूपी में हुई हिंसा में कुल 21 लोगों की मौत हुई। जिसमें सबसे ज्यादा मेरठ में 6 लोगों की मौत हुई।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।