सपा ने की CAA पर प्रदर्शन करने वालों को पेंशन की बात, CM योगी बोले- बाप दादा कमाकर रखे हैं जो खैरात बाटेंगे

सीएम योगी आदित्यनाथ ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा, सपा के नेता सरकार में आने पर पेंशन देने की बात कह रहे हैं, जैसे पैसा उनके बाप दादाओं ने कमाकर दिया है। आप ही बताइए, पेंशन की रकम क्या उनके बाप, दादा ने कमा कर रखी है जो खैरात बाटेंगे। नागरिकता कानून पर कांग्रेस, सपा ने अफवाह फैलाई, हिंसा के लिए उकसाया।

गोरखपुर (Uttar Pradesh). सीएम योगी आदित्यनाथ ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा, सपा के नेता सरकार में आने पर पेंशन देने की बात कह रहे हैं, जैसे पैसा उनके बाप दादाओं ने कमाकर दिया है। आप ही बताइए, पेंशन की रकम क्या उनके बाप, दादा ने कमा कर रखी है जो खैरात बाटेंगे। नागरिकता कानून पर कांग्रेस, सपा ने अफवाह फैलाई, हिंसा के लिए उकसाया।

पेंशन देने की बात कहने वालों का हो चुका है नैतिक पतन
सीएम योगी ने कहा, विपक्षी पार्टी के नेता (अखिलेश) कहते हैं कि नेशनल पापुलेशन रजिस्टर (एनपीआर) का फार्म नहीं भरेंगे। एनआरसी आया तो कोई जानकारी नहीं देंगे। मैं बता देना चाहता हूं कि बवाल में जेल जाने वालों को पेंशन देने की बात करने वालों का नैतिक पतन हो चुका है।

Latest Videos

सपा ने कही थी पेंशन देने की बात
सपा के वरिष्ठ नेता रामगोविन्द चौधरी ने बीते दिनों कहा था, अगर हमारी सरकार सत्ता में आती है तो  नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर रहे लोगों को पेंशन देगी। यही नहीं, प्रदर्शन में मारे गए व जेल में बंद लोगों के परिवार को मुआवजा भी दिया जाएगा। 

अखिलेश ने हिंसा में मारे गए शख्स के परिवार को दी आर्थिक मदद
बता दें, 5 जनवरी को अखिलेश यादव ने नागरिकता कानून पर हिंसा में मारे गए ऑटो चालक वकील अहमद के घर पहुंचे और पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी। अहमद की मौत लखनऊ में 19 दिसम्बर 2019 को हुई हिंसा के दौरान हुई थी। बता दें, बीते दिनों सीएए को लेकर यूपी में हुई हिंसा में कुल 21 लोगों की मौत हुई। जिसमें सबसे ज्यादा मेरठ में 6 लोगों की मौत हुई।

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar