सपा ने की CAA पर प्रदर्शन करने वालों को पेंशन की बात, CM योगी बोले- बाप दादा कमाकर रखे हैं जो खैरात बाटेंगे

सीएम योगी आदित्यनाथ ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा, सपा के नेता सरकार में आने पर पेंशन देने की बात कह रहे हैं, जैसे पैसा उनके बाप दादाओं ने कमाकर दिया है। आप ही बताइए, पेंशन की रकम क्या उनके बाप, दादा ने कमा कर रखी है जो खैरात बाटेंगे। नागरिकता कानून पर कांग्रेस, सपा ने अफवाह फैलाई, हिंसा के लिए उकसाया।

Asianet News Hindi | Published : Jan 6, 2020 12:02 PM IST / Updated: Jan 06 2020, 08:27 PM IST

गोरखपुर (Uttar Pradesh). सीएम योगी आदित्यनाथ ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा, सपा के नेता सरकार में आने पर पेंशन देने की बात कह रहे हैं, जैसे पैसा उनके बाप दादाओं ने कमाकर दिया है। आप ही बताइए, पेंशन की रकम क्या उनके बाप, दादा ने कमा कर रखी है जो खैरात बाटेंगे। नागरिकता कानून पर कांग्रेस, सपा ने अफवाह फैलाई, हिंसा के लिए उकसाया।

पेंशन देने की बात कहने वालों का हो चुका है नैतिक पतन
सीएम योगी ने कहा, विपक्षी पार्टी के नेता (अखिलेश) कहते हैं कि नेशनल पापुलेशन रजिस्टर (एनपीआर) का फार्म नहीं भरेंगे। एनआरसी आया तो कोई जानकारी नहीं देंगे। मैं बता देना चाहता हूं कि बवाल में जेल जाने वालों को पेंशन देने की बात करने वालों का नैतिक पतन हो चुका है।

Latest Videos

सपा ने कही थी पेंशन देने की बात
सपा के वरिष्ठ नेता रामगोविन्द चौधरी ने बीते दिनों कहा था, अगर हमारी सरकार सत्ता में आती है तो  नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर रहे लोगों को पेंशन देगी। यही नहीं, प्रदर्शन में मारे गए व जेल में बंद लोगों के परिवार को मुआवजा भी दिया जाएगा। 

अखिलेश ने हिंसा में मारे गए शख्स के परिवार को दी आर्थिक मदद
बता दें, 5 जनवरी को अखिलेश यादव ने नागरिकता कानून पर हिंसा में मारे गए ऑटो चालक वकील अहमद के घर पहुंचे और पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी। अहमद की मौत लखनऊ में 19 दिसम्बर 2019 को हुई हिंसा के दौरान हुई थी। बता दें, बीते दिनों सीएए को लेकर यूपी में हुई हिंसा में कुल 21 लोगों की मौत हुई। जिसमें सबसे ज्यादा मेरठ में 6 लोगों की मौत हुई।

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री