
वाराणसी : दूसरी बार सत्ता में आने के बाद से बाबा का बुलडोज़र और तेज़ रफ्तार से दौड़ रहा है। वाराणसी में अवैध कब्जे पर बुलडोज़र चलाया जा रहा है। बता दें कि एनएचएआइ के अधिकारियों ने पुलिस और पीएसी के साथ मिलकर लगातार दूसरे दिन भी दर्जनों अवैध निर्माण पर कार्रवाई करते हुए निर्माण को गिरा दिया है। इस दौरान विरोध की आशंका को देखते हए पर्याप्त पुलिस फोर्स भी मौके पर तैनात रही। जबकि सुरक्षा कारणों से कार्यवाई के दौरान विभागीय अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।
नेशनल हाइवे के अमरा में अतिक्रमण अभियान चलाया गया
नेशनल हाइवे 19 वाराणसी से औरंगाबाद के पास अमरा अखरी चौराहे के पास दिन भर अतिक्रमण अभियान चलाया गया। जिसमें दो दर्जन पक्के और दर्जन भर अस्थाई निर्माण को एनएचएआइ और राजस्व विभाग के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ ढहाया गया है। इस दौरान लोगों ने अपना विरोध भी जताया था। लेकिन प्रशासन पर उसका कोई असर नहीं दिखा।
सड़क बनाने को लेकर लापरवाही पर प्रमुख सचिव ने लगाई फटकार
सड़क निर्माण में देरी और लापरवाही को लेकर प्रमुख सचिव ने उच्चाधिकारियों को फटकार लगाई थी। जिसके बाद अतिक्रमण अभियान में काफी तेजी आई है। इसी के साथ जहां जहां पर अतिक्रमण देखने को मिला था वहां से प्रशासन ने बुलडोज़र चलाकर अतिक्रमण को नेस्त नाबूत कर दिया है।
मेरठ में डॉल्फिन पार्क बनाने पर सीएम योगी ने मांगा एक्शन प्लान, वन विभाग की ओर से कवायद हुई तेज
बिजली घरों में कोयले का गंभीर संकट, बरसात के मौसम में प्रदेश में आ सकती है ऐसी नौबत
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।