जब मंत्री जी को लगी लघुशंका, शौचालय के लिए रास्ते पर कुछ ऐसे भटकते रहे

स्वच्छ भारत योजना के तहत यूपी में भले ही लाखों शौचालय बनाए गए हों लेकिन योगी के मंत्री को जब लघुशंका (टॉयलेट) लगी तो शौचालय ढूंढ़े नहीं मिला। काफी भटकने के बाद आखिरकार एक पेट्रोल पंप मिला, जहां बने बाथरूम में उन्होंने लघुशंका की।

Asianet News Hindi | Published : Nov 12, 2019 7:53 AM IST / Updated: Nov 12 2019, 01:49 PM IST

हरदोई (Uttar Pradesh). स्वच्छ भारत योजना के तहत यूपी में भले ही लाखों शौचालय बनाए गए हों लेकिन योगी के मंत्री को जब लघुशंका (टॉयलेट) लगी तो शौचालय ढूंढ़े नहीं मिला। काफी भटकने के बाद आखिरकार एक पेट्रोल पंप मिला, जहां बने बाथरूम में उन्होंने लघुशंका की।

क्या है पूरा मामला
यूपी के कद्दावर कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना सोमवार को शाहजहांपुर से लखनऊ जा रहे थे। रास्ते में लघुशंका लगी तो संडीला बस अड्डे चौराहे पर उन्होंने अपना काफिला रुकवाया और नीचे उतरकर लघुशंका के लिए शौचालय खोजने लगे। जब कहीं कुछ नहीं दिखा तो पैदल ही पास के पेट्रोल पंप पहुंच गए। 

10 साल पहले तोड़ा गया था शौचालय
जानकारी के मुताबिक, बस अड्डे चौराहे पर शौचालय बना था, लेकिन 10 साल पहले रोड चौड़ीकरण के चलते तोड़ दिया गया। तब से नगरपालिका चौराहे पर सार्वजनिक शौचालय का निर्माण नहीं हो पाया। 

Share this article
click me!