CAA के विरोध में हिंसा पर एक्शन में योगी सरकार, मऊ में बवाल के बाद डीआईजी रेंज पर गिरी गाज

मऊ में सोमवार शाम नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ बुए बवाल और हिंसा के मामले में सरकार हरकत में आ गयी है। मंगलवार को इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने मऊ के डीआईजी रेंज आजमगढ़ मनोज तिवारी को हटा दिया है

लखनऊ(Uttar Pradesh ). मऊ में सोमवार शाम नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ बुए बवाल और हिंसा के मामले में सरकार हरकत में आ गयी है। मंगलवार को इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने मऊ के डीआईजी रेंज आजमगढ़ मनोज तिवारी को हटा दिया है। बवाल के समय डीआईजी आजमगढ़ रेंज छुट्टी पर थे। माना जा रहा है कि इसी कारण से उन्हें वहां से हटाया गया है। उनके स्थान पर जे. रविन्द्र गौड़ को नया डीआईजी बनाया गया है।

CAA पर यूपी तक पहुंची प्रदर्श और हिंसा की आग मऊ में पहुंच गई। सोमवार शाम मऊ के मिर्जाहादीपुरा चौक में अचानक हजारों की संख्या में इकट्ठा हुए प्रदर्शन कार्यों ने बवाल करना शुरू किया। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने हवाई फायरिंग की और आंसू गैस के गोले भी छोड़े।  हालांकि पुलिस ने हालात पर काबू कर लिया,जिसके बाद जिले में धारा 144 लागू कर दी गई। 

Latest Videos

प्रदर्शनकरियों ने गाड़ियों में लगाई आग 
सोमवार शाम को विरोध प्रदर्शन करने वाले लोगों ने उन्हें समझाने गई पुलिस पर अचानक पथराव करना शुरू कर दिया था । जिसके बाद उन्हें काबू में करने के लिए पुलिस को भी हवाई फायर और आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े।  प्रदर्शनकारियों ने मौके पर कवरेज करने पहुंचे पत्रकार और पुलिस के एक दर्जन वाहनों में आग लगा दी। काफी मशक्क्त के बाद हालात पर काबू पाया गया। 

अब तक 19 लोग किए गए गिरफ्तार 
पुलिस ने वीडियों के आधार पर अब तक 19 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही अन्य को चिन्हित कर पुलिस गिरफ्तारी करने में जुटी हुई है। पुलिस ने 8 संदिग्ध लोगों को भी गिरफ्तार किया है। उनसे पूंछताछ की जा रही है। इसके अलावा सभी थानों की पुलिस को सतर्क कर दिया गया है। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui