योगी सरकार का बड़ा फैसला, अब रात 10 बजे तक खुलेंगी शराब की दुकानें

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्‍यनाथ सरकार ने शराब की दुकानों को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने अब रात 10 बजे तक सूबे में शराब की दुकानें खोलने की इजाजत दी है। यह अनुमति कंटेनमेंट जोन के बाहर की दुकानों को रात 10 बजे तक खोलने के लिए मिली है।

Asianet News Hindi | Published : Oct 27, 2020 5:24 PM IST

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्‍यनाथ सरकार ने शराब की दुकानों को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने अब रात 10 बजे तक सूबे में शराब की दुकानें खोलने की इजाजत दी है। यह अनुमति कंटेनमेंट जोन के बाहर की दुकानों को रात 10 बजे तक खोलने के लिए मिली है। सरकार के आदेश के मुताबिक, शराब की दुकानें अब सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक खुलेंगी।

कोरोना वायरस की महामारी के चलते मार्च में पूरे देश में लॉकडाउन लागू किया गया था। जबकि इस दौरान शराब समेत अधिकांश दुकानों को बंद करने का फैसला लिया गया था और सिर्फ आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को ही खोलने की इजाजत थी। वहीं, 4 मई से उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में शराब की बिक्री की इजाजत दी थी और पहले ही दिन बिक्री के कई रिकॉर्ड टूट गए थे। यही नहीं, शराब की दुकानों के बाहर लगी भारी भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस की तैनाती भी की गई थी।

पहले ये था दुकानों को खोलने का समय
उत्‍तर प्रदेश में इससे पहले सुबह दस बजे से शाम सात बजे तक शराब की दुकानें खोलने की अनुमति थी। जबकि इसके बाद इसे सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक कर दिया गया था। अब दुकानों का समय सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक कर दिया है।

Share this article
click me!