योगी सरकार का बड़ा फैसला, अब रात 10 बजे तक खुलेंगी शराब की दुकानें

Published : Oct 27, 2020, 10:54 PM IST
योगी सरकार का बड़ा फैसला, अब रात 10 बजे तक खुलेंगी शराब की दुकानें

सार

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्‍यनाथ सरकार ने शराब की दुकानों को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने अब रात 10 बजे तक सूबे में शराब की दुकानें खोलने की इजाजत दी है। यह अनुमति कंटेनमेंट जोन के बाहर की दुकानों को रात 10 बजे तक खोलने के लिए मिली है।

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्‍यनाथ सरकार ने शराब की दुकानों को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने अब रात 10 बजे तक सूबे में शराब की दुकानें खोलने की इजाजत दी है। यह अनुमति कंटेनमेंट जोन के बाहर की दुकानों को रात 10 बजे तक खोलने के लिए मिली है। सरकार के आदेश के मुताबिक, शराब की दुकानें अब सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक खुलेंगी।

कोरोना वायरस की महामारी के चलते मार्च में पूरे देश में लॉकडाउन लागू किया गया था। जबकि इस दौरान शराब समेत अधिकांश दुकानों को बंद करने का फैसला लिया गया था और सिर्फ आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को ही खोलने की इजाजत थी। वहीं, 4 मई से उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में शराब की बिक्री की इजाजत दी थी और पहले ही दिन बिक्री के कई रिकॉर्ड टूट गए थे। यही नहीं, शराब की दुकानों के बाहर लगी भारी भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस की तैनाती भी की गई थी।

पहले ये था दुकानों को खोलने का समय
उत्‍तर प्रदेश में इससे पहले सुबह दस बजे से शाम सात बजे तक शराब की दुकानें खोलने की अनुमति थी। जबकि इसके बाद इसे सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक कर दिया गया था। अब दुकानों का समय सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक कर दिया है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP: सरकारी स्कूल में बच्ची की मुस्कान-क्यूट अंदाज पर टीचर फिदा, शेयर किया प्यारा वीडियो
अपने ही 3 बच्चों को जिंदा दफनाने के लिए कब्र खोद रहा था शख्स, सामने आई खौफनाक कहानी