योगी सरकार यूपी होमगार्ड्स में महिलाओं को देगी नौकरी के अवसर, 100 दिनों में भर्ती प्रक्रिया को किया जाएगा पूरा

उत्तर प्रदेश के सौ दिन के एजेंडे में योगी सरकार महिलाओं को यूपी होमगार्ड्स में नौकरी के अवसर देगी। इसके लिए अधिकारियों को 100 दिनों में भर्ती की प्रक्रिया को पूरा करने के प्रस्ताव को लेकर निर्देश भी दे दिए गए है। 

Pankaj Kumar | Published : Apr 16, 2022 8:49 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दूसरे कार्यकाल में सौ दिन के एजेंडा पर काम कर रही है। इसमें हर विभाग के अनुसार सभी कार्ययोजनाओं पर काम किया जा रहा है। इसी कड़ी में योगी सरकार में अब यूपी होमगार्ड्स में महिलाओं को नौकरी के बड़े अवसर देने जा रही है। योगी आदित्यनाथ सरकार विभाग के रिक्त पड़े 20 प्रतिशत पदों पर केवल महिलाओं की भर्ती होगी। इसके लिए अधिकारियों को 100 दिनों में भर्ती प्रक्रिया को शुरू करने के प्रस्ताव को लेकर कहा गया है। 

महिलाओं को स्वावलंबी बनाने में जुटी योगी सरकार
योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में अगले चार सालों में होमगार्ड के रिक्त पड़े सभी पदों को चरणावर भरने के लिए भी दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। यूपी सरकार सशक्त नारी, सुक्षम युवा और साथ ही साथ विभागीय रिक्तियों को शीघ्रता से भरने और नौकरियों में महिलाओं की संख्या बढ़ाने में सरकार तेजी से काम कर रही है। राज्य में हर साल एक लाख से ज्यादा लोगों को नौकरी देने जा रही योगी सरकार महिलाओं को सशक्त और स्वावलंबी बनाने का प्रयास करने में लगी हुई है। यूपी सरकार सभी सरकारी महमकों में रिक्त पदों में महिलाओं की संख्या को बढ़ाने पर भी जोर दे रही है। 

Latest Videos

महिलाओं की भर्ती से अपराधों में होगी कमी
शांति व्यवस्था बनाने और आतंरिक सुरक्षा में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले होमगार्ड विभाग में होने वाली भर्तियों से प्रदेश में महिलाओं के प्रति अपराधों में भारी कमी आएगी। साथ ही पूरे प्रदेश में सुरक्षा का माहौल भी विकसित होगा। महिलाएं अपनी हिम्मत और जज्बे से बुलंदियों को छूने का सपना रखने वाली प्रदेश की महिलाओं को अवसर मिलने से वे प्रदेश की भी सुरक्षा व्यवस्था में सहयोगी बनेगी। महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़कर अपनी दक्षता और कार्यकुशलता दिखा रही है और जनता की सेवा भी कर रही है। इसी प्रकार अब प्रदेश में भी सरकार की नीतियों की वजह से ऐसा संभव होगा। 

विषम परिस्थितियों से निपटने के लिए बना रही योजना
बता दें कि होमगार्ड विभाग ने अब तक समाज के प्रत्येक वर्ग से लाखों पुरुष और महिलाओं को संगठन का सदस्य बनाकर देश की सुरक्षा में हर विषम परिस्थितियों से सफलतापूर्वक निपटने की योजना बना रही है। उत्तर प्रदेश होम गार्डस संगठन के लिए भारत सरकार ने वर्तमान में 1,18,348 होम गार्डस स्वयंसेवकों की स्वीकृति दी है। जिनमें से 785 ग्रामीण, 366 नगरीय कंपनियों सहित कुल 1151 कंपनियों की संरचना की गयी है। उसमें 25 महिला कंपनियां एवं 60 स्वतंत्र महिला प्लाटूनें भी शामिल हैं। 

डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने विपक्ष पर किया हमला, बोले- 2.5 लाख करोड़ रुपया तो भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया होता

भगवा रंग के कपड़े से मुंह ढक कर स्नैचर ने लूटी चेन, अखिलेश यादव बोले- गमछे से पहचानिए चेन लुटेरे कौन

यूपी में हनुमान जन्मोत्सव की धूम, मंद‍िर में लगी भक्‍तों की लम्‍बी कतारें तो वहीं काशी में निकली ध्वज यात्रा

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने बाबा विश्वनाथ और काल भैरव की पूजा, पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति पहुंचकर नवाया शीश

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां