यूपी में दो सालों के अंदर ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आयोजन कराएगी योगी सरकार, 10 लाख करोड़ रुपये निवेश का लक्ष्य

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्रिपरिषद के समक्ष अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास सेक्टर की भावी कार्ययोजनाओं के प्रस्तुतीकरण के अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कई निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अगले दो सालों में उत्तर प्रदेश 'ग्लोबल इन्वेस्टर समिट' का आयोजन करेगी। लेकिन इस बार हमें 10 लाख करोड़ रुपये के निवेश के लक्ष्य के साथ काम करना है। यह समिट नए उत्तर प्रदेश की आकांक्षाओं को उड़ान देने वाली होगी।

Pankaj Kumar | Published : Apr 16, 2022 2:44 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 100 दिनों के अंदर पूरी करने वाली कार्ययोजनाओं पर तेजी से अधिकारियों के साथ बैठके कर रहे है। ताकि सभी को उनको समय के साथ जमीन पर उतारा जा सके। सीएम योगी ने शुक्रवार को मंत्रिपरिषद के समक्ष अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास सेक्टर के 11 विभागों की भावी कार्ययोजनाओं के प्रस्तुतीकरण के अवसर में कहा कि अगले दो सालों में उत्तर प्रदेश 'ग्लोबल इन्वेस्टर समिट' का आयोजन करेगी। लेकिन इस बार हमें 10 लाख करोड़ रुपये के निवेश के लक्ष्य के साथ काम करना है। यह समिट नए उत्तर प्रदेश की आकांक्षाओं को उड़ान देने वाली होगी। इस संबंध में सभी जरूरी तैयारियां जल्द ही प्राथमिकता के साथ पूरी की जाएं। 

पांच सालों में पांच करोड़ रोजगार
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगले पांच सालों में बैकों के सहयोग से राज्य के वार्षिक क्रेडिट को पांच लाख करोड़ रुपए तक पहुंचाने का प्रयास हो। इससे लगभग पांच करोड़ रोजगार सृजित होंगे। सीएम योगी आगे कहते है कि अगले तीन महीने में एक वृहद ऋण मेले का आयोजन हो, जिसमें बैंकों के माध्यम से न्यूनतम एक लाख उद्यमियों को लोन उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखें।

Latest Videos

अटल औद्योगिक अवस्थापना मिशन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निवेश परियोजनाओं को जमीन पर उतारने के निर्देश भी दिए है कि अगले 100 दिनों में प्रदेश में तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी आयोजित हो। साथ ही औद्योगिक क्षेत्र में बुनियादी ढांचे को और नियोजित रूप देने के लिए अगले 100 दिन के भीतर 'अटल औद्योगिक अवस्थापना मिशन' शुरू करने की तैयारी करने का निर्देश दिया है। इतनी ही नहीं यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण (यीडा) के मेडिकल डिवाइस पार्क के लिए भूमि आवंटन की प्रक्रिया जल्द शुरू कर दी जाए। अगले दो वर्षों में गोरखपुर में गारमेंट और प्लास्टिक पार्क शुरू करने की तैयारी करने की हिदायत दी।

देश को यूपी की फिल्म सिटी का इंतजार
सीएम योगी आगे कहते है कि देश और दुनिया की इंफोटेनमेंट इंडस्ट्री यूपी की फिल्म सिटी की प्रतीक्षा कर रही है। यूपी की फिल्म सिटी पूरी दुनिया को हमारा उपहार होगी। क्योंकि यह रोजगार सृजन का बड़ा माध्यम बनेगी। योगी कहते है कि अगले छह महीने में परियोजना के विकासकर्ता का चयन करते हुए अगले दो सालों में संपूर्ण भूमि का हस्तांतरण पूरा करने का अधिकारियों को लक्ष्य दिया है। 

नई औद्योगिक नीति को जल्द किया जाए तैयार
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में औद्योगिक निवेश के माहौल को और बेहतर करने के लिए नियमों में समय के अनुसार बदलाव किया जाए। साथ ही राज्य की नई औद्योगिक नीति तैयार की जाए। राज्य में जितने भी इलेक्ट्रिक वाहन नीति, वेयरहाउसिंग लाजिस्टिक नीति तथा डिफेंस व एयरोस्पेस नीतियां चल रही है इन सभी को अपडेट किया जाए। इसके अलावा स्टार्टअप नीति, इलेक्ट्रानिक्स विनिर्माण नीति, डाटा सेंटर नीति में सुधार अपेक्षित है। सभी पक्षों से संवाद कर अच्छी नीति तैयार करें। उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा श्रम सम्मान/ मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार/ ओडीओपी योजना के अंतर्गत 50,000 परंपरागत कारीगरों को प्रशिक्षित किया जाए। पांच वर्ष में न्यूनतम पांच लाख कारीगरों को प्रशिक्षित करते हुए टूल किट प्रदान करने का लक्ष्य रखें।

नोएडा में अनियंत्रित कार लेकर नाले में जा गिरा नशे में धुत युवक, घायल हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती

13 साल पुरानी लव मैरिज का हुआ दर्दनाक अंत, शराब के कारण हुए विवाद में पत्नी ने मारा चाटा तो पति ने की हत्या

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma