यूपी में आयोजित होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 में दिल्ली रोड शो के जरिए 2.75 लाख करोड़ के निवेश का इंतजाम हुआ। अब तक योगी सरकार को देश-विदेश से मिलकर 17 लाख करोड़ के निवेश का प्रस्ताव मिल चुका है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में फरवरी माह में आयोजित होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 में निवेश आमंत्रित करने के लिए योगी सरकार का बीते शुक्रवार को दिल्ली में हुआ रोड शो सुपरहिट साबित हुआ। इस दौरान रोड शो में 2.75 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। बता दें कि प्रदेश में यूके के कॉसिस ग्रुप ने 1.25 लाख करोड़ रुपये का निवेश कर पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल प्लांट और ईवी टेक पार्क स्थापित करेगी। इसके अलावा NTPC की तरफ से चार नए प्रोजेक्ट पर 42 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। जिससे एक लाख से अधिक लोगों के लिए प्रत्यक्ष रुप से रोजगार के अवसर सृजित होंगे।
रोजगार के मिलेंगे नए अवसर
बता दें कि सरकार की टीम ने औद्योगिक विकास मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी और ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा के नेतृत्व दिल्ली में रोड शो किया। इस दौरान यूके के कॉसिस ग्रुप ने ईवी टेक पार्क और ईवी निर्माण प्लांट का निर्माण करने के लिए एमओयू साइन किया है। कंपनी ने दावा किया है कि इसके जरिए 30 हजार लोगों को रोजगार का अवसर प्राप्त होगा। वहीं आरईसी लिमिटेड ने नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में इकाई लगाने के लिए 65,350 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव दिया है। वहीं ग्रेटर नोएडा में यशोदा सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल द्वारा बायोटेक पार्क के साथ 300 बेड के हास्पिटल निर्माण में 500 करोड़ रुपये का निवेश करने का प्रस्ताव दिया गया।
उद्योगपतियों को दिखाया सीएम योगी का वीडियो मैसेज
साथ ही गाजियाबाद में 800 करोड़ रुपये के निवेश से यशोदा मेडिसिटी ने 1200 बेड की क्षमता वाला नया हाईटेक अस्पताल बनाने पर औपचारिक सहमति दी है। इसके अलावा आनंदा डेयरी, जेबीएम ग्रुप और एनटीपीसी लिमिटेड के साथ निवेश समझौतों का मार्ग प्रशस्त हुआ है। देश और विदेश के दिग्गज उद्योगपति फाइव स्टार होटल में द ओबराय में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान करीब सवा लाख करोड़ रुपये के निवेश के लिए उद्योगपतियों ने एमओयू साइन किए। कार्यक्रम के दौरान उद्योगपतियों को सीएम योगी का वीडियो मैसेज भी दिखाया गया। सीएम ने समिट के लिए उद्यमियों को आमंत्रित किया है।