यूपी में महंगी हुई बिजली, योगी सरकार ने बढ़ाई बिजली दरों में किया 11.69% का इजाफा

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने इस महंगाई के दौर में प्रदेशवासियों पर बिजली की मंहगाई की मार झेलने पर मजबूर कर दिया है।

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने इस महंगाई के दौर में प्रदेशवासियों पर बिजली की मंहगाई की मार झेलने पर मजबूर कर दिया है। प्रदेश सरकार ने एक बार फिर बिजली की दरों में 11.69% का इजाफा किया है। उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग की ओर से मंगलवार को नई दरों की घोषणा की गई। 

यूपी में बिजली की दरों में औसत 12 से 15 फीसदी तक की बढ़ोतरी होने की संभावना थी। इससे पहले उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन ने करीब 25 फीसदी बढ़ोतरी की मांग की थी। उनकी इस मांग का बड़ा विरोध होने के बाद बीच का रास्ता निकाला गया। 

Latest Videos

घरेलू सहित ज्यादातर श्रेणी के उपभोक्ताओं की बिजली महंगी हो गई है। घरेलू उपभोगताओं के लिए 8 से 12 फीसदी हुई है। औद्योगिक श्रेणी के उपभोगताओं के लिए 5 से 10 फीसदी और शहरी कृषकों के लिए 9 फीसदी वहीं ग्रामीण कृषकों के लिए 15 फीसदी की वृद्धि हुई है। प्रीपेड मीटर वाले उपभोगताओं के लिए छूट की सीमा 1.25 फीसदी से बढ़ाकर 2 फीसदी की गई है। 

बता दें, नियामक आयोग उपभोक्ताओं पर लगने वाले 4.28 फीसदी सरचार्ज को भी खत्म करने जा रहा है। इस नुकसान की भरपाई भी पॉवर कारपोरेशन टैरिफ बढ़ोतरी करके करना चाह रहा है। यह बढ़ोतरी होने से सबसे अधिक बोझ 68 लाख शहरी उपभोक्ताओं पर ही पड़ेगा। दो से पांच किलोवाट तक उपभोक्ताओं के प्रतिमाह बिल में औसत 100 से 300 रुपये तक की बढ़ोतरी हो सकती है।

Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
भारत की इस हाइपरसोनिक मिसाइल से कापेंगे चीन और पाकिस्तान, जानें क्या है इसमें खास
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts