योगी सरकार नए साल पर कर्मचारियों को देने जा रही तोहफा, जानें क्या होगा खास

कर्मचारियों-पेंशनरों को नकद भुगतान के लिए यूपी के वित्त विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। वित्‍त विभाग ने बढ़ी दर से डीए और डीआर के भुगतान का प्रस्ताव मुख्यमंत्री की मंजूरी के लिए भेज दिया है। जुलाई से नवंबर तक के बढ़े डीए के एरियर की धनराशि कर्मचारियों के सामान्य भविष्य निधि (जीपीएफ) खाते में जमा कराई जाएगी। दिसम्‍बर की सैलरी के साथ जनवरी में उन्‍हें नकद भुगतान किया जाएगा। 

लखनऊ: यूपी के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को नए साल पर बढ़े हुए महंगाई भत्‍ते का तोहफा मिलेगा। योगी सरकार (Yogi Government) उनके तीन प्रतिशत बढ़े महंगाई भत्‍ते का नकद भुगतान करेगी। प्रदेश के कर्मचारियों और पेंशनरों को पिछली पहली जुलाई से 3 प्रतिशत की बढ़ी दर से महंगाई भत्ता और महंगाई राहत का भुगतान होना है। वर्तमान में उन्हें 28 प्रतिशत की दर से डीए-डीआर का भुगतान हो रहा है। नई बढ़ोतरी के साथ यह 31 प्रतिशत हो जाएगा।

जनवरी में होगा बढ़े महंगाई भत्‍ते का भुगतान

Latest Videos

कर्मचारियों-पेंशनरों को नकद भुगतान के लिए यूपी के वित्त विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। वित्‍त विभाग ने बढ़ी दर से डीए और डीआर के भुगतान का प्रस्ताव मुख्यमंत्री की मंजूरी के लिए भेज दिया है। जुलाई से नवंबर तक के बढ़े डीए के एरियर की धनराशि कर्मचारियों के सामान्य भविष्य निधि (जीपीएफ) खाते में जमा कराई जाएगी। दिसम्‍बर की सैलरी के साथ जनवरी में उन्‍हें नकद भुगतान किया जाएगा। 

गौरतलब है कि पहली जुलाई से 3% महंगाई भत्‍ता बढ़ाने का निर्णय पहले केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए लिया था। केंद्र के इस निर्णय के बकाद यूपी सरकार के 16 लाख कर्मचारियों को भी ज्यादा डीए की उम्मीद जागी थी। उन्‍हें उम्‍मीद थी कि दिवाली के मौके पर बोनस के साथ इसका भुगतान हो जाएगा। बहरहाल, दिवाली के वक्‍त ऐसा कुछ नहीं हुआ। अब जब हर राजनीतिक दल अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटा है तो माना जा रहा है सरकार कर्मचारियों को खुश करने के इरादे से न्‍यू ईयर का यह गिफ्ट देने जा रही है।

ऐसे किया जाएगा भुगतान

इसी महीने की सैलरी में आने वाले इस बोनस का 75% हिस्सा ईपीएफ खाते में और 25% हिस्सा नकद भुगतान किया जाएगा। अगर किसी कर्मचारी का ईपीएफ अकाउंट नहीं है तो ये रकम नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (एनएससी) या पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ) में जमा कराया जाएगी। वहीं, 31 मार्च 2021 के बाद रिटायर हुए कर्मचारियों और जो 30 अप्रैल 2022 को रिटायर होने वाले हैं, उन्हें बोनस की पूरी रकम नकद दी जाएगी। 

सीएम योगी का भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस, 4 अफसर सस्‍पेंड और रामपुर DSP पर भी गिरी गाज
 

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास