अवैध कॉलोनियों पर टेढ़ी हुई योगी सरकार की नजर, जानिए क्या तैयार किया गया मास्टर प्लान

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अवैध कॉलोनियों पर जल्द ही एक्शन लेने की तैयारी है। इसको लेकर प्लान भी तैयार कर लिया गया है। माना जा रहा है कि जल्द ही एक्शन शुरू होगा। विभागों ने इसके लिए सर्वे कराने का भी फैसला लिया है।

Asianet News Hindi | Published : Jul 13, 2022 7:59 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की अवैध कॉलोनियों पर जल्द ही बुलडोजर चलाने की तैयारी की जा रही है। नियमों को ताक पर रखकर बनाई गई इन कॉलोनियों को लेकर जल्द ही सरकार एक ऐसी नीति लागू करने वाली है जिसके बाद प्रदेशभर की अवैध कॉलोनियों की जमीन जब्त हो सकेगी। सरकार इन कॉलोनियों को बनाने अथवा बसाने वालों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी में हैं। इनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने का फैसला लिया गया है। विभागों की ओर से इसको लेकर बकायदा सर्वे कराने की तैयारी भी की जा रही है। 

मंजूरी के साथ ही शुरू होगा एक्शन 
सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद आवास विकास विभाग जल्द ही इसके लिए नई नीति लागू करने जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि इस प्रस्तावित नीति का ड्राफ्ट भी तैयार हो चुका है। जल्द ही इसे कैबिनेट की मंजूरी दी जाएगी। एक्शन को लेकर विभाग ने अवैध कॉलोनियों को चिहिंत करने की भी तैयारी कर ली है। इसको लेकर सर्वे कराने का भी फैसला लिया गया है। 

Latest Videos

गिरफ्तारी, जुर्माने का भी हो सकता है प्रावधान
बताया गया कि सर्वे का फायदा यह होगा कि नीति लागू होने के बाद अवैध कॉलोनियों के खिलाफ तेजी से कार्रवाई हो सकेगी। माना जा रहा है कि आवास विकास विभाग की ओर से बनाए गए प्रस्ताव पर कैबिनेट की मंजूरी के बाद ताबड़तोड़ एक्शन होंगे। जिससे कहीं न कहीं इस तरह की कॉलोनियों को बसाने वालों के मन में भी खौफ पैदा किया जा सकेगा। माना जा रहा है कि सख्त कार्रवाई के लिए विकास प्राधिकरण अधिनियम में भी संशोधन किया जा सकता है। जिसके आधार पर अवैध कॉलोनियों को बसाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कड़ी होगी और उनकी गिरफ्तारी करने, जुर्माना लगाने और अवैध कॉलोनी से संबंधित जमीनों को जब्त करने का भी प्रावधान किया जा सकेगा। 

मुजफ्फरनगर: इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद शादी की तैयारी, पीड़िता बोली- अब तो घरवाले भी मुझे ही दोष देते हैं

Share this article
click me!

Latest Videos

Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट
आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज