योगी सरकार ने पेश किया 8479.53 करोड़ का दूसरा अनुपूरक बजट, जानिए बजट की खास बातें

 योगी आदित्यनाथ सरकार ने आज विधानसभा में चालू वित्तीय वर्ष (2022-2023) का अपना  8479.53 करोड़ का दूसरा अनुपूरक बजट (Supplementary Budget) पेश किया। असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को सरकार भत्ता देगी, इसके लिए 4000 करोड़ रुपये की हुई व्यवस्था की गई है।

Asianet News Hindi | Published : Dec 16, 2021 6:29 AM IST / Updated: Dec 16 2021, 05:33 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में होने वाले विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Elections) से पहले राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार ने आज विधानसभा में चालू वित्तीय वर्ष (2022-2023) का अपना  8479.53 करोड़ का दूसरा अनुपूरक बजट (Supplementary Budget) पेश किया।  राज्य सरकार इस बजट में प्रदेश के युवाओं, महिलाओं और किसानों को महत्व देते हुए  उनके लिए नई योजनाओं का ऐलान किया। वहीं, किसानों को साधने के लिए योगी सरकार ने केंद्र की तर्ज पर किसान सम्मान निधि की तरह एक नई योजना भी शुरू की। जिसका आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी को किसानों की ओर से एक बड़ा फायदा मिल सकता है।

जानिए, अनुपूरक बजट की खास बातें

1- योगी सरकार ने 8479.53 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया। 
2-असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को सरकार भत्ता देगी, 4000 करोड़ रुपये की हुई व्यवस्था।
3- योगी सरकार दिव्यागों का अनुदान बढ़ाएगी। बजट में 167 करोड़ की व्यवस्था। 
4- योगी सरकार यूपी गौरव सम्मान शुरू करेगी, अनुपूरक में इसका भी इंतजाम किया गया है। 
5- चुनावी मौके पर सूचना विभाग का बजट भी 150 करोड़ रुपये बढ़ा।
6- खेल विभाग को अनुपूरक बजट में 10 करोड़
7- पॉवर कॉरपोरेशन को 10 अरब की धनराशि,हर घर बिजली योजना के लिए अलग से 185 करोड़
8- काशी विश्वनाथ, गंगा दर्शन के लिए 10 करोड़ का बजट
9- यूपी गौरव सम्मान पुरस्कार के लिए 10 करोड़ 
10- किसान,वृद्धावस्था पेंशन के लिए 670 करोड़

 

सीएम योगी की घोषणा
सीएम योगी ने कहा कि हम बुजुर्गों को सम्मान दे रहे हैं,उन्हें कुर्सी से नही गिराते, कुछ लोग तो उन्हें घर से निकाल देते हैं। इसीलिए आज बुजुर्गों को पेंशन 500 से बढ़ाकर 1000 कर रहे हैं, दिव्यांग पेंशन 500 से बढ़कर 1000 होगी। कुष्ठरोगी पेंशन 3 हजार प्रतिमाह कर रहे हैं। महिला रोगियों के असाध्य रोगों पर इलाज के लिए 5 लाख की अतिरिक्त राशि देंगे। 


 

Read more Articles on
Share this article
click me!