शिक्षक भर्ती मामले में सुप्रीम कोर्ट पहुंची योगी सरकार, कहा-हमारा पक्ष सुने बिना न हो कोई फैसला

Published : May 09, 2020, 05:34 PM IST
शिक्षक भर्ती मामले में सुप्रीम कोर्ट पहुंची योगी सरकार, कहा-हमारा पक्ष सुने बिना न हो कोई फैसला

सार

69000 शिक्षकों की भर्ती के मामले में यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। यूपी सरकार की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में एक कैविएट दाखिल की गई है

लखनऊ(Uttar Pradesh).  69000 शिक्षकों की भर्ती के मामले में यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। यूपी सरकार की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में एक कैविएट दाखिल की गई है। उसमें कहा गया है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट बिना उसका पक्ष सुने कोई आदेश जारी नहीं करे। इस मामले में एक दिन पूर्व ही इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने अपना फैसला सुनाया था। जिसमे कोर्ट ने प्रदेश सरकार के कटऑफ बढ़ाने के फैसले को सही बताया था। इसके अलावा इस भर्ती प्रक्रिया को तीन महीने के अंदर पूरा करने का आदेश दिया है।

बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा 69000 शिक्षकों की भर्ती विज्ञापन में कहा गया था कि अभ्यर्थियों को न्यूनतम कट ऑफ अंक अर्जित करना होगा। हालांकि उस विज्ञापन में इस बात का कोई जिक्र नही था कि वास्तव में कट ऑफ़ नम्बर कितना होना चाहिए। शासनादेश में भी इसका जिक्र नहीं किया गया था। बाद में शासन द्वारा कट-ऑफ अंक की घोषणा की गई। जिसके तहत सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 150 में से 97 (65 फीसदी) और आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 150 में 90 अंक (60 फीसदी) लाने की बात कही गई। इसी कट ऑफ को लेकर परीक्षार्थियों ने हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में याचिका दायर की थी। जिसकी सुनवाई के बाद 3 मार्च 2020 को फैसला सुरक्षित रख लिया गया था. जिसका हाल ही में फैसला आया है।

फैसले के बाद सीएम योगी ने दिया था ये आदेश 
इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच द्वारा 69 हजार शिक्षकों की भर्ती का रास्ता साफ होने के बाद गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक हफ्ते में भर्ती प्रक्रिया पूरी कर नियुक्ति पत्र जारी करने का निर्देश दिया था। मुख्यमंत्री ने कहा था कि 65-60 फीसदी कट ऑफ मार्क्स के साथ रिजल्ट घोषित कर सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी कर दिया जाएगा। बता दें कि बुधवार को न्यायमूर्ति पीके जायसवाल और न्यायमूर्ति केएस पवार की पीठ ने सरकार द्वारा तय किए गए कट ऑफ मार्क्स के अनुसार रिजल्ट जारी करते हुए तीन महीने में नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया था।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

न गोली, न जाल… भालू बनकर बिजनौर के किसानों ने निकाला बंदरों को भगाने का समाधान
पंकज चौधरी के जरिए शक्ति संतुलन का क्या है प्लान? गोरखपुर फैक्टर ही सबका ध्यान!