कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए योगी सरकार की खास तैयारी, रोजाना 20 लाख वैक्सीनेशन का रखा लक्ष्य

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार कोरोना वैक्सीनेशन को जोर देते हुए नजर आ रही है। इसके लिए सीएम योगी के निर्देश पर प्रदेश भर में प्रतिदिन 20 लाख लोगों को वैक्सीनेट करने का लक्ष्य रखा गया है। टीकाकरण की दूसरी डोज की रफ्तार बढ़ाने के लिए टीकाकरण की व्यवस्थाएं फिक्स बूथ क्लस्टर अप्रोच, मेगा वैक्सीनेशन डे का आयोजन किया जा रहा है। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 13, 2021 1:20 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) में कोरोना वैक्सीनेशन (Corona vaccination) को लेकर योगी सरकार (Yogi government) पूरी तरह से अलर्ट मोड़ पर आ चुकी है। लिहाजा, प्रदेश सरकार (state government) यूपी में कोरोना की तीसरी लहर के आने से पहले ही पूरे प्रदेश को वैक्सीन का कवर देना चाहती है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi adityanath) के निर्देश पर प्रदेशवासियों को कोरोना वक्सीन देने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। आपको बता दें कि प्रदेश रोजाना 20 लाख कोरोना टीका देने का लक्ष्य रखा गया है। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) को देखते हुए निगरानी समितियों को फिर से सक्रिय कर दिया गया है।

 मिली जानकारी के अनुसार, कोरोना के पहली और दूसरी लहर में निगरानी समितियों ने गांवों व शहरों में संक्रमण पर लगाम लगाने का काम किया। ऐसे में नए वैरिएंट को ध्‍यान में रखते हुए एक बार फिर से इन निगरानी समितियों को कमान सौंपी गई है। टीकाकरण की दूसरी डोज की रफ्तार बढ़ाने के लिए टीकाकरण की व्यवस्थाएं फिक्स बूथ क्लस्टर अप्रोच, मेगा वैक्सीनेशन डे का आयोजन करने के साथ ही योगी सरकार ने टीकाकरण की रफ्तार को बढ़ाने के लिए प्रतिदिन प्रदेश में 20 लाख टीकाकरण करने का लक्ष्‍य निर्धारित किया है।

Latest Videos

राज्य सरकार उचित रणनीति के तहत टीकाकरण को रफ्तार दे रही है। इसके सकारात्‍मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं। अब तक 17 करोड़ 70 लाख से अधिक टीके की डोज देकर टीकाकरण में और 8 करोड़ 95 लाख टेस्‍ट कर यूपी देश के दूसरे प्रदेशों से कहीं आगे है। प्रदेश में अब तक 11 करोड़ 82 लाख पात्र लोगों को पहली डोज और 5.88 करोड़ से अधिक पात्र लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है। जल्‍द ही यूपी एक और कीर्तिमान बनाने के लिए तैयार है। इसमें प्रदेश में टीके की पहली डोज पाने वाले पात्र लोगों की संख्‍या 12 करोड़ और टीके की दूसरी डोज लेने वाले पात्र लोगों की संख्‍या छह करोड़ होने वाली है।

Share this article
click me!

Latest Videos

रिटर्न मशीन हैं 7 Stocks..मात्र 1 साल रखें बढ़ेगा पैसा!
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
राहुल ने बताई विपक्ष की पावर कहा- पहले जैसे नहीं रहे मोदी #Shorts
RSS और BJP की चुप्पी! संजय सिंह ने फिर से दोहराए Arvind Kejriwal के पूछे 5 सवाल
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts