
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) में कोरोना वैक्सीनेशन (Corona vaccination) को लेकर योगी सरकार (Yogi government) पूरी तरह से अलर्ट मोड़ पर आ चुकी है। लिहाजा, प्रदेश सरकार (state government) यूपी में कोरोना की तीसरी लहर के आने से पहले ही पूरे प्रदेश को वैक्सीन का कवर देना चाहती है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi adityanath) के निर्देश पर प्रदेशवासियों को कोरोना वक्सीन देने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। आपको बता दें कि प्रदेश रोजाना 20 लाख कोरोना टीका देने का लक्ष्य रखा गया है। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) को देखते हुए निगरानी समितियों को फिर से सक्रिय कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, कोरोना के पहली और दूसरी लहर में निगरानी समितियों ने गांवों व शहरों में संक्रमण पर लगाम लगाने का काम किया। ऐसे में नए वैरिएंट को ध्यान में रखते हुए एक बार फिर से इन निगरानी समितियों को कमान सौंपी गई है। टीकाकरण की दूसरी डोज की रफ्तार बढ़ाने के लिए टीकाकरण की व्यवस्थाएं फिक्स बूथ क्लस्टर अप्रोच, मेगा वैक्सीनेशन डे का आयोजन करने के साथ ही योगी सरकार ने टीकाकरण की रफ्तार को बढ़ाने के लिए प्रतिदिन प्रदेश में 20 लाख टीकाकरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
राज्य सरकार उचित रणनीति के तहत टीकाकरण को रफ्तार दे रही है। इसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं। अब तक 17 करोड़ 70 लाख से अधिक टीके की डोज देकर टीकाकरण में और 8 करोड़ 95 लाख टेस्ट कर यूपी देश के दूसरे प्रदेशों से कहीं आगे है। प्रदेश में अब तक 11 करोड़ 82 लाख पात्र लोगों को पहली डोज और 5.88 करोड़ से अधिक पात्र लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है। जल्द ही यूपी एक और कीर्तिमान बनाने के लिए तैयार है। इसमें प्रदेश में टीके की पहली डोज पाने वाले पात्र लोगों की संख्या 12 करोड़ और टीके की दूसरी डोज लेने वाले पात्र लोगों की संख्या छह करोड़ होने वाली है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।