यूपी पुलिस के अधिकारी पर भी बरपा बुलडोजर का कहर, 1972 से कोई नहीं उठा पा रहा आवाज़, जानिए क्या है पूरा मामला

यूपी के कुशीनगर में कोर्ट के आदेश और योगी सरकार में यूपी पुलिस के दीवान के मकान  पर भी कार्रवाई होने का मामला सामने आया है। दीवान के मकान पर बुलडोजर चला कर उसे गिरा दिया गया। बताया जा रहा है कि काफी समय से गांव वाले इस पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे।

कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में जिल के खलिहान की ज़मीन पर अवैध रूप से बनाए गए पक्के मकान पर बुलडोज़र चला दिया गया है। योगी सरकार में कोई भी हो फिर चाहे वो शासनको हो या प्रशासन को अगर उसकी पास गलत तरीके से बनाई गई प्रॉपर्टी है तो उस पर बाबा का बुलडोज़र ज़रूर चलेगा और ऐसा ही दीवान के घर पर देखने को मिला है।

 1972 में अवैध रूप से बना था मकान
योगी सरकार के आदेश के बाद 1972 में बने अवैध रूप से बने मकान को लेकर कोर्ट ने आदेश जारी किया था। जिसके बाद उस मकान को ज़मीदोज कर दिया गया है। मामला पडरौना तहसील के केवल छपरा का है। जहां दीवान ने खलिहान की जमीन पर अवैध रूप से अपना पक्का मकान बना लिया था।

Latest Videos

किसने किया था ज़मीन पर कब्ज़ा
इस मामले में जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक खलिहान की जमीन पर कब्जा करने वाला व्यक्ति छांगुर प्रसाद जो पुलिस विभाग में दीवान के पद पर तैनात हैं। दीवान ने अपने रसूख को दिखाते हुए 1972 में ही खलिहान की जमीन पर अवैध रूप से पक्के मकान का निर्माण कर लिए था। वहीं ग्रामीणों के द्वारा जो भी शिकायत की जाती थी तो उस पर कोई करवाई नहीं होती थी।

योगी सरकार बनने पर दीवान के मकान पर चला बुलडोजर 
पुलिस विभाग में दीवान के पद पर तैनात रहे छांगुर प्रसाद ने खलिहान की जमीन पर अवैध रूप से पक्का निर्माण करा लिया था। बताया जा रहा है कि 'छांगुर प्रसाद के दबंगई की वजह से कोई भी ग्रामीण उसके खिलाफ नहीं जाते थे। लेकिन योगी सरकार बनने के बाद लोगों में आस जगी और शिकायत के बाद कोर्ट के आदेश के अनुसार मंगलवार के दिन 1972 में बने पक्के मकान को बुलडोजर से गिरा दिया गया है। कोर्ट के आदेश के बाद मौके राजस्वकर्मी और पडरौना कोतवाली की पुलिस ने केवल छपरा पहुंच कर अवैध रूप से निर्माण किए गए पक्के मकान को गिरा दिया।'

आगरा एसएसपी के नाम पर 20 लाख की ठगी, दुष्कर्म के मामले से नाम हटाने के नाम पर हुआ था सौदा

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा