कोरोना वायरस से निबटने में योगी सरकार का बड़ा कदम, इस हज हाउस को बनाएगी 500 बेड का आइसोलेशन सेंटर

योगी सरकार यूपी में कोरोना वायरस से निबटने के लिए प्रभावी कदम उठाने का रही है। सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए गाजियाबाद में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के लिए 500 बेड का आइसोलेशन सेंटर बनाने जा रही है। गाजियाबाद में बने एक बड़े हज हाऊस को ही आइसोलेशन सेंटर बनाए जाने का कवायद शुरू की गई है। इसके लिए सम्बंधित अधिकारियों ने हज हाउस का निरीक्षण भी कर लिया है

गाजियाबाद(Uttar Pradesh ).  योगी सरकार यूपी में कोरोना वायरस से निबटने के लिए प्रभावी कदम उठाने का रही है। सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए गाजियाबाद में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के लिए 500 बेड का आइसोलेशन सेंटर बनाने जा रही है। गाजियाबाद में बने एक बड़े हज हाऊस को ही आइसोलेशन सेंटर बनाए जाने का कवायद शुरू की गई है। इसके लिए सम्बंधित अधिकारियों ने हज हाउस का निरीक्षण भी कर लिया है। 

गौरतलब है कि चीन से फैले खतरनाक कोरोना वायरस से संक्रमित कुछ मरीज यूपी में भी मिलने के बाद योगी सरकार एक्टिव हो गई है। इसको लेकर सरकार ने कई प्रभावी कदम उठाते हुए लोगों को जागरूक करने का भी अभियान चलाना शुरू कर दिया है। योगी सरकार ने अब गाजियाबाद में इस वायरस से संक्रमित या ग्रसित लोगों के लिए एक आइसोलेशन सेंटर बनाने की पहल की है। उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने गाजियाबाद के अर्थला में बने आला हजरत हज हाउस को 500 बेड के आइसोलेशन सेंटर में बदलने का निर्णय लिया है।

Latest Videos

मरीजों के लिए मूलभूत सुविधाएं हैं मौजूद 
गाजियाबाद के इस हज हाउस में मरीजों की जरूरत की सभी मूलभूत सुविधाएं मौजूद हैं। इस हज हाउस में कई बड़े कमरे हैं। इसलिए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने इस हज हाउस को आइसोलेशन सेंटर बनाने का फैसला किया है। यहां मरीजों के लिए 500 बेड के लगाए जाने की तैयारी की गई है। इस आइसोलेशन सेंटर में गाजियाबाद जिला अस्पताल के डॉक्टरों की तैनाती की जाएगी। बताया जा रहा है कि आने वाले सप्ताह में ही इस हज हाउस को कोरोना आइसोलेशन सेंटर में तब्दील कर दिया जाएगा। 

कोरोना से संक्रमित संदिग्धों को किया जाएगा भर्ती 
सपा सरकार के दौरान बनवाए गए इस हज हाउस के आइसोलेशन सेंटर बनने से कोरोना के संक्रमितों को काफी मदद मिलेगी। गाजियाबाद के जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार के मुताबिक सरकार के आदेश के बाद हज ​हाउस को आइसोलेशन सेंटर में बदलने का फैसला किया गया है। इस आइसोलेशन सेंटर में कोरोना वायरस संक्रमण के संदिग्धों को 14 से 28 दिन तक ऑब्जरवेशन में रखा जाएगा। यदि मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया जाएगा तो उसे दिल्ली भेजा जाएगा। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara