यूपी के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना गुरुवार को विधानसभा में योगी सरकार का चौथा बजट पेश करेंगे।
लखनऊ: योगी आदित्यनाथ की सरकार गुरुवार को विधानसभा में उत्तर प्रदेश का पूर्ण बजट पेश करेगी। योगी सरकार की तरफ़ से दूसरे कार्यकाल का यह पहला पूर्ण बजट होगा। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कल विधानसभा में पेश होने वाले इस पूर्ण बजट को राज्य के लिए अब तक का सबसे बड़ा बजट करार दिया है।
कल होगा पेश बजट
जानकारी के मुताबिक, यूपी का बजट 6.10 लाख करोड़ के करीब हो सकता है। इसमें नई योजनाओं पर प्रदेश सरकार का ध्यान रहेगा। नई योजनाओं को शुरू करने के लिए बजट में प्रावधान होगा। सूत्रों के मुताबिक, इस बजट में किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली का प्रावधान मिलने की बात चल रही है। इसके अलावा मेधावी छात्राओं के लिए मुफ्त स्कूटी, 60 साल से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए मुफ्त परिवहन का प्रावधान होगा.वित्त वर्ष 2020-21 के लिए प्रस्तावित बजट से प्रदेश को बड़ी उम्मीदें हैं।
बजट पेश करने को लेकर बोले वित्त मंत्री
वित्त मंत्री सुरेश खना ने गुरुवार को पेश होने वाले बजट को लेकर कहा है कि 'कोरोना संकट के बावजूद यूपी सरकार ने बेहतर फ़ाइनेंशियल मैनेजमेंट किया है। जिसके बाद इस बार का बजट पिछले साल के बजट के मुक़ाबले ज़्यादा बड़ा होगा और इसमें हर वर्ग के लिए सौग़ात होगी। उन्होंने कहा, हमने लोक संकल्प पत्र में किए गए वादों का भी अध्ययन किया है और उसको लेकर भी आपको बजट में बहुत कुछ देखने को मिलेगा।'
सपा विधायकों ने जमकर किया हंगामा
विधानसभा में समाजवादी पार्टी के विधायकों ने महंगाई, बिजली दर, किसानों और बुनकरों के मुद्दे पर जमकर प्रदर्शन किया। इस बीच राज्यपाल ने अपना संबोधन दिया। हालांकि उनके संबोधन के दौरान भी विधायक विरोध करते रहे। अभिभाषण के दौरान राज्यपाल ने सरकारी की उपलब्धियों का ब्यौरा रखा। लेकिन जैसे ही उन्होंने ब्यौरा रखना शुरू किया तो विपक्षी दलों की ओऱ से शोर मचाया जाने लगा।
यूपी विधानसभा: सपा विधायकों के हंगामे के बाद बजट सत्र अगले दिन तक स्थगित, आजम खान ने ली शपथ