दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश करेगी योगी सरकार,जानिए क्या होंगी खास बाते

यूपी के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना गुरुवार को विधानसभा में योगी सरकार का चौथा बजट पेश करेंगे।

 

Asianet News Hindi | Published : May 25, 2022 8:42 AM IST / Updated: May 25 2022, 02:13 PM IST

लखनऊ: योगी आदित्यनाथ की सरकार गुरुवार को विधानसभा में उत्तर प्रदेश का पूर्ण बजट पेश करेगी। योगी सरकार की तरफ़ से दूसरे कार्यकाल का यह पहला पूर्ण बजट होगा। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कल विधानसभा में पेश होने वाले इस पूर्ण बजट को राज्य के लिए अब तक का सबसे बड़ा बजट करार दिया है।

कल होगा पेश बजट
 जानकारी के मुताबिक, यूपी का बजट 6.10 लाख करोड़ के करीब हो सकता है।  इसमें नई योजनाओं पर प्रदेश सरकार का ध्यान रहेगा। नई योजनाओं को शुरू करने के लिए बजट में प्रावधान होगा। सूत्रों के मुताबिक, इस बजट में किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली का प्रावधान मिलने की बात चल रही है।  इसके अलावा मेधावी छात्राओं के लिए मुफ्त स्कूटी, 60 साल से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए मुफ्त परिवहन का प्रावधान होगा.वित्त वर्ष 2020-21 के लिए प्रस्तावित बजट से प्रदेश को बड़ी उम्मीदें हैं।

Latest Videos

बजट पेश करने को लेकर बोले वित्त मंत्री
वित्त मंत्री सुरेश खना ने गुरुवार को पेश होने वाले बजट को लेकर कहा है कि 'कोरोना संकट के बावजूद यूपी सरकार ने बेहतर फ़ाइनेंशियल मैनेजमेंट किया है। जिसके बाद इस बार का बजट पिछले साल के बजट के मुक़ाबले ज़्यादा बड़ा होगा और इसमें हर वर्ग के लिए सौग़ात होगी। उन्होंने कहा, हमने लोक संकल्प पत्र में किए गए वादों का भी अध्ययन किया है और उसको लेकर भी आपको बजट में बहुत कुछ देखने को मिलेगा।'

सपा विधायकों ने जमकर किया हंगामा
विधानसभा में समाजवादी पार्टी के विधायकों ने महंगाई, बिजली दर, किसानों और बुनकरों के मुद्दे पर जमकर प्रदर्शन किया। इस बीच राज्यपाल ने अपना संबोधन दिया। हालांकि उनके संबोधन के दौरान भी विधायक विरोध करते रहे। अभिभाषण के दौरान राज्यपाल ने सरकारी की उपलब्धियों का ब्यौरा रखा। लेकिन जैसे ही उन्होंने ब्यौरा रखना शुरू किया तो विपक्षी दलों की ओऱ से शोर मचाया जाने लगा।

यूपी विधानसभा: सपा विधायकों के हंगामे के बाद बजट सत्र अगले दिन तक स्थगित, आजम खान ने ली शपथ

यूपी विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू, हर मुद्दे पर चर्चा को तैयार योगी सरकार, सदन में कई मुद्दे रहेंगे हावी

Share this article
click me!

Latest Videos

जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts