
अयोध्या (Uttar Pradesh). अयोध्या फैसले के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने सुरक्षा रिव्यू में राम मंदिर और बाबरी मस्जिद से जुड़े 18 पक्षकार और पैरोकारों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इन सभी को प्रशासन ने गनर उपलब्ध करा दिया है। वहीं, राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत गोपालदास, मुस्लिम पक्षकार इकबाल अंसारी और हाजी महबूब की सुरक्षा पहले की तरह ही बरकरार रखा गया है।
सीएम योगी ने जिनकी सुरक्षा बढ़ाई है उनमें रामलला के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास, मुस्लिम लीग के नेता डॉ. नजमुल हसन गनी, मुस्लिम मजलिस के प्रदेश अध्यक्ष नदीम, मुस्लिम पैरोकार खालिक अहमद और बादशाह खान का नाम प्रमुख रूप से शामिल है।
फैसले से पहले इकबाल अंसारी को महिला ने मारा था थप्पड़
बता दें, कोर्ट के फैसले से पहले पिछले दिनों मुस्लिम पक्षकार इकबाल अंसारी पर अंतरराष्ट्रीय शूटर वर्तिका सिंह के हमले के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ाई गई थी। वर्तमान में उनकी सुरक्षा में चार गनर तैनात हैं, जबकि राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत मंदिर गोपाल दास को केंद्र सरकार द्वारा वाई श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है। इसके अलावा प्रदेश सरकार के गनर भी सुरक्षा में लगाए गए हैं। मणिराम दास छावनी के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास को भी सुरक्षा मुहैया कराई गई है। डीएसपी अरविंद चौरसिया ने बताया, शासन के आदेश पर अयोध्या जिला प्रशासन ने 18 लोगों की सुरक्षा बढ़ा दी है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।