CM योगी ने बढ़ाई राम मंदिर और बाबरी मस्जिद के 18 पक्षकारों-पैरोकारों की सुरक्षा, तैनात किए गए गनर

अयोध्या फैसले के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने सुरक्षा रिव्यू में राम मंदिर और बाबरी मस्जिद से जुड़े 18 पक्षकार और पैरोकारों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इन सभी को प्रशासन ने गनर उपलब्ध करा दिया है। वहीं, राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत गोपालदास, मुस्लिम पक्षकार इकबाल अंसारी और हाजी महबूब की सुरक्षा पहले की तरह ही बरकरार रखा गया है। 

अयोध्या (Uttar Pradesh). अयोध्या फैसले के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने सुरक्षा रिव्यू में राम मंदिर और बाबरी मस्जिद से जुड़े 18 पक्षकार और पैरोकारों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इन सभी को प्रशासन ने गनर उपलब्ध करा दिया है। वहीं, राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत गोपालदास, मुस्लिम पक्षकार इकबाल अंसारी और हाजी महबूब की सुरक्षा पहले की तरह ही बरकरार रखा गया है। 

सीएम योगी ने जिनकी सुरक्षा बढ़ाई है उनमें रामलला के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास, मुस्लिम लीग के नेता डॉ. नजमुल हसन गनी, मुस्लिम मजलिस के प्रदेश अध्यक्ष नदीम, मुस्लिम पैरोकार खालिक अहमद और बादशाह खान का नाम प्रमुख रूप से शामिल है। 

Latest Videos

फैसले से पहले इकबाल अंसारी को महिला ने मारा था थप्पड़
बता दें, कोर्ट के फैसले से पहले पिछले दिनों मुस्लिम पक्षकार इकबाल अंसारी पर अंतरराष्ट्रीय शूटर वर्तिका सिंह के हमले के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ाई गई थी। वर्तमान में उनकी सुरक्षा में चार गनर तैनात हैं, जबकि राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत मंदिर गोपाल दास को केंद्र सरकार द्वारा वाई श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है। इसके अलावा प्रदेश सरकार के गनर भी सुरक्षा में लगाए गए हैं। मणिराम दास छावनी के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास को भी सुरक्षा मुहैया कराई गई है। डीएसपी अरविंद चौरसिया ने बताया, शासन के आदेश पर अयोध्या जिला प्रशासन ने 18 लोगों की सुरक्षा बढ़ा दी है।

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल