यूपी के मंत्री आशुतोष टंडन पर दहेज प्रताड़ना का लगा आरोप, पुत्रवधु ने PM और CM से लगाई न्याय की गुहार

लखनऊ से लंबे समय तक सांसद रहे और मध्य प्रदेश के राज्यपाल रहे लालजी टंडन की पौत्र वधू दिशा टंडन ने पीएम मोदी-सीएम योगी को चिट्‌ठी लिखकर न्याय की गुहार लगाई है। दिशा योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन के भाई की पुत्र वधू हैं।
 

Asianet News Hindi | Published : Jan 2, 2022 6:03 AM IST / Updated: Jan 02 2022, 11:34 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha chunav 2022) नजदीक हैं। ऐसे में सभी दलों के नेता विपक्षियों को सवाल जवाब करने का कोई मौका नहीं देना चाह रहे हैं। इन सब के बीच योगी सरकार (Yogi government) के मंत्री आशुतोष टंडन (Ashutosh tandon) के परिवार पर दहेज प्रताड़ना (dowry harassment) का आरोप लगा है और यह आरोप किसी और ने नहीं, बल्कि यूपी के नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन के भाई की पुत्रवधु ने लगाए हैं। मध्य प्रदेश के राज्यपाल रहे लालजी टंडन की पौत्र वधू दिशा टंडन ने शनिवार को एक वीडियो व पत्र जारी करते हुए इस मामले का खुलासा किया। इसके साथ ही उन्होंने पीएमओ इंडिया (PMO India), उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(CM Yogi adityanath) , केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और लखनऊ पुलिस को टैग करते हुए अपनी पीड़ा बयां की है।

दिशा टंडन का दावा- दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहा मंत्री और उनका परिवार
शनिवार देर शाम मध्य प्रदेश के राज्यपाल रहे लालजी टंडन की पौत्रवधू दिशा टंडन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो गया। जिसमें दिशा ने कहा 'मैं दिशा टंडन पौत्र वधू लालजी टंडन। मुझे कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन की ओर से दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है। इसकी शिकायत मैंने कई जगहों पर कराने की कोशिश की लेकिन उनके पद पर रहते हुए मेरी कोई सुनवाई नहीं हुई। मैं मोदी जी और योगी जी से विनम्र निवेदन करती हूं कि मुझे न्याय मिले और इनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो'।

Latest Videos

दिशा का आरोप- पुलिस दर्ज नहीं कर रहज FIR
आपको बता दें कि दिशा टंडन की शादी 11 दिसंबर 2019 को अमित टंडन के बेटे आयुष टंडन के साथ हुई थी। अमित टंडन, कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन के भाई हैं। दिशा का दावा है कि उन्हें दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है। मगर, पुलिस उनकी एफआईआर तक दर्ज नहीं कर रही है, क्योंकि आशुतोष टंडन के राजनीतिक रसूख के आगे दिशा की बिसात ही क्या है? दिशा ने कहा, 'मैं मध्यमवर्गी किसान की बेटी हूं और बहुत ही सामान्य परिवार से आती हूं। मुझे कहा जाता था कि हमारे घर में जो भी बहुएं आती हैं, वो ये-ये दहेज लेकर आती हैं। उन्होंने आगे कहा कि बाबू जी मध्यप्रदेश के राज्यपाल थे और ज्यादातर समय भोपाल में ही रहते थे। मैं एक संयुक्त परिवार की बहू हूं। इसमें समय-समय पर इन सब चीजों की डिमांड कि सब बहुएं ये-ये चीजें लाती हैं और तुम नहीं लाई हो, तो समाज में हमें नीचा देखना पड़ता है'।

लखनऊ पूर्वी से विधायक हैं आशुतोष टंडन
आशुतोष टंडन राजधानी लखनऊ से भारतीय जनता पार्टी के नेता हैं। वर्तमान में वे भाजपा नेतृत्व वाली सरकार में नगर विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन मंत्री हैं। इसके पहले वह तकनीकी और चिकित्सा शिक्षा मंत्री भी थे। वे भाजपा से लखनऊ पूर्व विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं। वे वरिष्ठ नेता रहे लालजी टंडन के बेटे हैं और 2013 में लखनऊ पूर्व सीट पर हुए उप-चुनाव में जीत हासिल करके पहली बार विधानसभा पहुंचे थे।

Share this article
click me!

Latest Videos

सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
Shocking Video: उत्तराखंड में दरका पहाड़ और बंद हो गया हाईवे #Shorts
दुर्गा प्रतिमा बनाने के लिए क्यों लेते हैं ‘सेक्स वर्कर्स’ के आंगन की मिट्टी । Durga Puja । Navratri
Garib Rath Express Train: ट्रेन में भाग खड़े हुए पैसेंजर, Shocking Video आया सामने
New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले