
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने 37 सालों के रिकार्डो को तोड़कर यूपी की कमान संभाल ली है। शपथ ग्रहण के 24 घंटे की भीतर ही उन्होंने काम करना शुरू किया तो वहीं दूसरी ओर योगी कैबिनेट में बने मंत्री भी तभी से सक्रिय हो चुके है। विभागों के आवंटन के बाद से सारे मंत्री अपनी जिम्मेदारी को बाखूबी तरीके से निभाने की कोशिश कर रहे है। लेकिन अभी भी पार्टी के नेताओं का एक दूसरे पर तंज कसने का सिलसिला खत्म नहीं हुआ है। आबकारी मंत्री नितिन ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला करते हुए कहा कि जो अपने पिता का अपमान कर सरता है, उसका साथ ईश्वर भी नहीं देता है।
शिवपाल के अपमान में मंत्री ने बोली यह बात
योगी के मंत्री नितिन अग्रवाल या आबकारी मंत्री के पद में नितिन ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर चुटकी ली। उन्होंने कहा कि जो अपने पिता को अपमानित कर सकता है उसके साथ ईश्वर भी नहीं होता है। दरअसल जिला महिला अस्पताल में संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत करने आए आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने शिवपाल यादव का समाजवादी पार्टी में अपमान होने की बात कही। विधानसभा चुनाव में मिली हार पर नितिन ने हमला करते हुआ कहा कि अखिलेश यादव अपने पिता और चाचा के अपमान का खामियाजा भुगत रहे हैं।
बीजेपी में शामिल होने का फैसला शिवपाल का होगा
पत्रकारों के शिवपाल यादव की भाजपा नेताओं से नजदीकी को लेकर पूछे गए सवाल पर नितिन अग्रवाल ने जवाब दिया कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यह बात की कि जो व्यक्ति अपने पिता को अपमानित कर सकता है उसके साथ ईश्वर भी नहीं होता। उन्होंने कहा कि शिवपाल यादव के भाजपा में शामिल होने का फैसला खुद शिवपाल यादव और केंद्रीय नेतृत्व को लेना है।
मुलायम और शिवपाल ने सपा की रखी नींव
इसके आगे आबकारी मंत्री नितिन ने कहा कि मैं तो यह कहूंगा कि समाजवादी पार्टी की रीढ़ नेता जी यानी मुलायम सिंह यादव और शिवपाल यादव हुआ करते थे। जिन्होंने समाजवादी पार्टी की नींव रखी। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी को खड़ा किया है। आज प्रदेश में जितनी भी पहचान है समाजवादी पार्टी की तो वह इन्हीं दोनों लोगों की वजह से है। लेकिन जिस तरह से अखिलेश यादव अपने चाचा को अपने पिता को अपमानित करते चले आए हैं। वह किसी से छिपा नहीं है उसका खामियाजा उत्तर प्रदेश की जनता ने उन्हें दिया भी और आगे भी देती रहेगी।
पेट्रोल-डीजल के दाम इंटरनेशनल पर होते है आधारित
आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल से जब पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि फ्यूल प्राइस इंटरनेशनल जो वातावरण है। उससे बहुत हद तक प्रभावित होता है, ऐसा नहीं है कि फ्यूल प्राइस हमेशा बढ़े हैं फ्यूल प्राइस कम भी हुए हैं। यह इंटरनेशनल मार्केट के आधार पर आधारित होता है। इसके लिए केंद्र सरकार बहुत सजग है और जितने भी राहत हो देश की जनता को दे सकती है उतनी राहत केंद्र सरकार दे रही है। विपक्षी दलों का तो काम है सरकार को घेरना पर केंद्र और राज्य सरकार पूरी कोशिश कर रहे है कि पेट्रोल-डीजल के दामों को जल्द से जल्द घटाया जाए।
लुटेरों के आगे पस्त पड़ी सीएम योगी की पुलिस,गाज़ियाबाद के बाद बुलंदशहर में 18 लाख की लूट
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।