योगी के मंत्री ने अखिलेश यादव पर कसा तंज, कहा- पिता का अपमान करने वाले का ईश्वर भी नहीं देता साथ

हरदोई सदर से विधायक और योगी सरकार में आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि जो अपने पिता का अपमान कर सकता है उसका ईश्वर साथ नहीं देता है। दरअसल यह बाद उन्होंने जिला महिला अस्पताल में संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरू होने पर पत्रकारों के सवालों पर जवाब देते हुए कही। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने 37 सालों के रिकार्डो को तोड़कर यूपी की कमान संभाल ली है। शपथ ग्रहण के 24 घंटे की भीतर ही उन्होंने काम करना शुरू किया तो वहीं दूसरी ओर योगी कैबिनेट में बने मंत्री भी तभी से सक्रिय हो चुके है। विभागों के आवंटन के बाद से सारे मंत्री अपनी जिम्मेदारी को बाखूबी तरीके से निभाने की कोशिश कर रहे है। लेकिन अभी भी पार्टी के नेताओं का एक दूसरे पर तंज कसने का सिलसिला खत्म नहीं हुआ है। आबकारी मंत्री नितिन ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला करते हुए कहा कि जो अपने पिता का अपमान कर सरता है, उसका साथ ईश्वर भी नहीं देता है।

शिवपाल के अपमान में मंत्री ने बोली यह बात
योगी के मंत्री नितिन अग्रवाल या आबकारी मंत्री के पद में नितिन ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर चुटकी ली। उन्होंने कहा कि जो अपने पिता को अपमानित कर सकता है उसके साथ ईश्वर भी नहीं होता है। दरअसल जिला महिला अस्पताल में संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत करने आए आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने शिवपाल यादव का समाजवादी पार्टी में अपमान होने की बात कही। विधानसभा चुनाव में मिली हार पर नितिन ने हमला करते हुआ कहा कि अखिलेश यादव अपने पिता और चाचा के अपमान का खामियाजा भुगत रहे हैं। 

Latest Videos

बीजेपी में शामिल होने का फैसला शिवपाल का होगा
पत्रकारों के शिवपाल यादव की भाजपा नेताओं से नजदीकी को लेकर पूछे गए सवाल पर नितिन अग्रवाल ने जवाब दिया कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यह बात की कि जो व्यक्ति अपने पिता को अपमानित कर सकता है उसके साथ ईश्वर भी नहीं होता। उन्होंने कहा कि शिवपाल यादव के भाजपा में शामिल होने का फैसला खुद शिवपाल यादव और केंद्रीय नेतृत्व को लेना है। 

मुलायम और शिवपाल ने सपा की रखी नींव
इसके आगे आबकारी मंत्री नितिन ने कहा कि मैं तो यह कहूंगा कि समाजवादी पार्टी की रीढ़ नेता जी यानी मुलायम सिंह यादव और शिवपाल यादव हुआ करते थे। जिन्होंने समाजवादी पार्टी की नींव रखी। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी को खड़ा किया है। आज प्रदेश में जितनी भी पहचान है समाजवादी पार्टी की तो वह इन्हीं दोनों लोगों की वजह से है। लेकिन जिस तरह से अखिलेश यादव अपने चाचा को अपने पिता को अपमानित करते चले आए हैं। वह किसी से छिपा नहीं है उसका खामियाजा उत्तर प्रदेश की जनता ने उन्हें दिया भी और आगे भी देती रहेगी।

पेट्रोल-डीजल के दाम इंटरनेशनल पर होते है आधारित
आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल से जब पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि फ्यूल प्राइस इंटरनेशनल जो वातावरण है। उससे बहुत हद तक प्रभावित होता है, ऐसा नहीं है कि फ्यूल प्राइस हमेशा बढ़े हैं फ्यूल प्राइस कम भी हुए हैं। यह इंटरनेशनल मार्केट के आधार पर आधारित होता है। इसके लिए केंद्र सरकार बहुत सजग है और जितने भी राहत हो देश की जनता को दे सकती है उतनी राहत केंद्र सरकार दे रही है। विपक्षी दलों का तो काम है सरकार को घेरना पर केंद्र और राज्य सरकार पूरी कोशिश कर रहे है कि पेट्रोल-डीजल के दामों को जल्द से जल्द घटाया जाए।

काशी विश्वनाथ के दर्शन के बाद पशुपतिनाथ मंदिर पहुंचे सीएम योगी, नेपाल के PM की स्वागत तैयारियों का लिया जायजा

काशी में सीएम योगी ने की समीक्षा बैठक,पोर्टल पर आ रहीं शिकायतों के निस्तारण को लेकर अफसरों को दिए सख्त निर्देश

लुटेरों के आगे पस्त पड़ी सीएम योगी की पुलिस,गाज़ियाबाद के बाद बुलंदशहर में 18 लाख की लूट

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM