IIM में लगी योगी के मंत्रियों की क्लास, मैनेजमेंट के गुरु सिखाएंगे कैसे हो लीडरशिप डवलपमेंट

हाल ही में सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया है। इसमें कई नए चेहरे भी शामिल किए गए हैं। इनमें ऐसे लोग भी शामिल किए गए हैं, जोकि अपने राजनीतिक करियर में पहली बार विधायक बने हैं। 

लखनऊ. राजधानी स्थि​त आईआईएम कॉलेज में रविवार से योगी सरकार के मंत्रियों की ट्रेनिंग शुरू हुई। इस दौरान मैनेजमेंट के गुरु मंत्रियों को लीडरशिप डवलपमेंट की ट्रेनिंग देंगे। साथ ही प्राथमिकताएं तय करने के साथ-साथ चुनिंदा विकसित राज्यों की तुलना में यूपी कहां है, इसकी जानकारी दी जाएगी। ग्रुप डिस्कशन और प्रजेंटेशन भी कराया जाएगा। बता दें, यूपी में पहली बार किसी सरकार ने अपने राजनीतिक नेतृत्व की दक्षता के लिए देश के सबसे बड़े प्रबंधन संस्थानों में शामिल आईआईएम से ट्रेनिंग लेने का फैसला किया है।

बता दें, हाल ही में सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया है। इसमें कई नए चेहरे भी शामिल किए गए हैं। इनमें ऐसे लोग भी शामिल किए गए हैं, जोकि अपने राजनीतिक करियर में पहली बार विधायक बने हैं। 

Latest Videos

रविवार को उद्घाटन सत्र में सीएम योगी और आईआईएम डायरेक्टर मौजूद रहे। पहले सत्र में प्रो. अर्चना शुक्ला, प्रो. पुष्पेंद्र प्रियदर्शी और प्रो. निशांत उप्पल ने मंत्रियों को प्राथमिकताएं तय करने के गुर और लाभ बताए। आईआईएम में अगले 2 रविवार योगी सरकार के मंत्री इस मंथन सत्र का हिस्सा बनेंगे। दूसरा सत्र 15 सितंबर को होगा और तीसरा सत्र 22 सितंबर को होगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024
मंत्री कैलाश गहलोत ने छोड़ी आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल को लिखी चिट्ठी भी आई सामने
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
भारत की इस हाइपरसोनिक मिसाइल से कापेंगे चीन और पाकिस्तान, जानें क्या है इसमें खास