योगी सरकार 2.0 ने युवाओं को दिया बड़ा तोहफा, बीएड प्रवेश परीक्षा और काउंसलिंग के शुल्क को घटाया

2022 में उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा और काउंसलिंग शुल्क में बड़ी कटौती होगी। जिसके लिए विज्ञापन 15 अप्रैल को जारी हो जाएगा। साथ ही इस बार इसका आयोजन महात्मा  ज्योतिबा फूले रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली की ओर से किया जाएगा। योगी सरकार 2.0 ने बीएड के शुल्क को घटाने का निर्णय भी ले लिया है जिसके लिए आज आदेश भी जारी हो सकता है।

Pankaj Kumar | Published : Apr 1, 2022 5:19 AM IST / Updated: Apr 01 2022, 10:53 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सराकर 2.0 के द्वारा कई फैसले लिए जा चुके है। अब योगी सरकार युवाओं को बड़ा उपहार देने जा रही है। इस साल की बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा व काउंसलिंग शुल्क में बड़ी कटौती होगी। बीएड संयुक्त परीक्षा 2022 का विज्ञापन 15 अप्रैल को जारी हो जाएगा। 

साल 2022 में अब आवेदन के लिए देना होगा 1000 रुपये
उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त परीक्षा 2022 में आवेदन करने के लिए सामान्य,अन्य पिछड़ा वर्ग व राज्य के बाहर के छात्रों को 1000 रुपये व विलंब शुल्क के साथ 1600 रुपये शुल्क देना होगा। जो पहले 1500 रुपये व विलंब शुल्क के साथ 2500 रुपये लिया जा रहा था। इतना ही नहीं प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों को काउंसलिंग कराने के लिए 650 रुपये शुल्क देना होगा, जो पहले 1000 रुपये देना पड़ता था। 

Latest Videos

महात्मा ज्योतिबा फूले रुहेलखंड विश्वविद्यालय करेगी परीक्षा का आयोजन
साल 2022 का उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन इस बार महात्मा ज्योतिबा फूले रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली की ओर से किया जाएगा। यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा की जिम्मेदारी हर साल राज्य के कोई विश्वविद्यालय के अंदर ही आती है। इससे पहले लखनऊ विश्वविद्यालय ने कराया था। प्रदेश में छात्र और छात्राओं के हित में बीएड प्रवेश परीक्षा का शुल्क घटाने का निर्णय लिया गया है। 

यूपी बीएड संयुक्त परीक्षा का परिणाम पांच अगस्त को होगा जारी
उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त परीक्षा 2022 का विज्ञापन 15 अप्रैल को जारी होगा। आवेदन की तारीखों का उल्लेख विज्ञापन में किया जाएगा। तो वहीं प्रवेश परीक्षा जुलाई महीने की एक से सात के बीच आयोजित कराई जाएगी। जिसका परिणाम पांच अगस्त को जारी होगा। उसके बाद जो विद्धार्थी परीक्षा में उत्तीर्ण होगें उनकी काउंसलिंग 10-25 अगस्त के बीच होगी। बीएड 2022 का नियमित सत्र 29 अगस्त से शुरू हो जाएगा। 

उच्च शिक्षा विभाग विस्तृत आदेश करेगा जारी
राज्य में संयुक्त परीक्षा के लिए उच्च शिक्षा विभाग शुक्रवार को इससे संबंधित विस्तृत आदेश जारी करेगा। बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए अनुसूचित जाति व जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए 500 रुपये व विलंब शुल्क के साथ 800 रुपये निर्धारित हो रही है, जो कि पहले 750 रुपये व विलंब शुल्क के साथ 1250 रुपये देनी पड़ती थी। इस परीक्षा के लिए हर साल पूरे राज्य में कई लाख छात्र-छात्राएं आवेदन करते आ रहे हैं। 

सोनभद्र डीएम के बाद गाजियाबाद एसएसपी पर गिरी गाज, आईपीएस पवन कुमार निलंबित

यूपी में युवाओं को 100 दिन में मिलेंगी 10 हजार नौकरियां , सीएम योगी ने किया बड़ा ऐलान

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
अमेरिका ने लौटाया भारत का 'खजाना', 297 नायाब चीजों के साथ वापस लौटेंगे PM Modi । India America
चीन को चैन से सोने न देगा ये ड्रोन, , Joe Biden - PM Modi ने पक्की की डील
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev