
लखनऊ: यूपी चुनाव 2022 में कन्नौज से जीत दर्ज करने के बाद असीम अरुण को योगी सरकार 2.0 में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाया गया। यूपी चुनाव से पहले असीम अरुण अचानक उस दौरान चर्चा में आ गए जब उन्होंने वीआरएस लेने का ऐलान किया। वीआरएस लेने के बाद उन्हें कन्नौज से टिकट दिया गया। शपथग्रहण के दौरान असीम अरुण ने राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार की शपथ ली।
मंत्री बनाए जाने को लेकर चल रही थीं चर्चाएं
कन्नौज से चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद लगातार इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि असीम अरुण को मंत्रीमंडल में जगह मिल सकती है। शपथग्रहण के दौरान उन्होंने राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार की शपथ ली।
1994 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं असीम अरुण
असीम अरुण का जन्म 3 अक्टूबर 1970 को बदायूं जनपद में हुआ था। उनके पिता रामअरुण का नाम प्रदेश के तेज तर्रार आईपीएस अधिकारियों में लिया जाता है। उन्होंने प्रदेश में डीजीपी का पद भी संभाला है।
लखनऊ के बाद दिल्ली जाकर ग्रहण की शिक्षा
असीम अरुण ने लखनऊ के सेंट फ्रांसिस कॉलेज से अपनी शुरुआती शिक्षा ग्रहण की है। इसके बाद वह उच्च शिक्षा के लिए दिल्ली के सेंट स्टीफेंस कॉलेज पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्होंने बीएससी की। इसके बाद वह सिविल सर्विसेज की तैयारी में लग गए और सेलेक्ट भी हुए।
एनकाउंटर के बाद चर्चाओं में आए
लखनऊ में हुए सैफुल्ला एनकाउंटर के दौरान असीम अरुण चर्चा में आए थे। उस दौरान एटीएस कमांडों ने ठाकुरगंज इलाके में छिपे आतंकियों को ढेर किया था। असीम अरुण हाथरस, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, आगरा, अलीगढ़ और गोरखपुर में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इसी के बाद उन्होंने एटीएस में कार्यभार संभाला था।
असीम अरुण का प्रोफाइल
योगी सरकार 2.0 में मंत्री बनाए गए अरविंद कुमार शर्मा, कुछ ऐसा रहा है अब तक का सफर
योगी सरकार 2.0: योगी आदित्यनाथ ने दोबारा ली CM पद की शपथ, डिप्टी सीएम बने केशव और ब्रजेश पाठक
योगी आदित्यनाथ के दोबारा शपथग्रहण से पहले मंदिरों में हुई विशेष पूजा
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।