यूपी में योगी सरकार 2.0 की हुई शुरुआत, पीएम मोदी समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने दी सीएम योगी को बधाई

यूपी में शपथ ग्रहण समारोह के बाद योगी राज 2.0 की शुरुआत हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत कई राज्‍यों के मुख्‍यमंत्रियों ने योगी आदित्‍यनाथ को उनके सीएम के दूसरे कार्यकाल के लिए बधाई दी।

Asianet News Hindi | Published : Mar 26, 2022 3:50 AM IST / Updated: Mar 26 2022, 10:21 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 37 सालों के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्य में दूसरी बार बहुमत के साथ वापसी कर चुके हैं। शुक्रवार को राजधानी स्थिति इकाना स्टेडियम में भव्य समारोह के बीच योगी आदित्यनाथ ने शपथ ली। यूपी में दूसरी बार योगी सरकार बनने पर कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने बधाई दी है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के साथ ही मुख्यमंत्री योगी, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक सहित सभी मंत्रियों को बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।

नरेंद्र मोदी
साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भव्य समारोह में शामिल होने के साथ ट्वीट कर बधाई दी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर योगी आदित्यनाथ और उनके मंत्रिमंडल को हार्दिक बधाई। पिछले पांच सालों में राज्य की विकास यात्रा ने कई अहम पड़ाव तय किए हैं। मुझे विश्वास है कि आपके नेतृत्व में प्रदेश जन आकांक्षाओं को पूरा करते हुए प्रगति का एक और नया अध्याय लिखेगा।

जेपी नड्डा
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में पुनः शपथ लेने पर योगी आदित्यनाथ साथ ही उप-मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। मुझे विश्वास है कि आप सभी के प्रयास से प्रदेश सफलता की नयी ऊंचाइयों को छूएगा।

अमित शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा क‍ि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक और पूरे मंत्रिमंडल को बधाई। मुझे विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में आप सब पूरी तन्मयता से प्रदेश की विकास यात्रा को अनवरत जारी रखते हुए सुशासन व गरीब कल्याण के नये आयाम गढ़ेंगे।

जयराम ठाकुर 
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ट्वीट कर कहा कि देवभूमि हिमाचल की ओर से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर  योगी आदित्यनाथ और उनके नेतृत्व वाले नए मंत्रिमंडल को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी राष्ट्रवाद,सुशासन,सुरक्षा व विकास की इस रफ्तार को और गति देंगे,ऐसा हमें पूर्ण विश्वास है। यूपी में नई सरकार को बहुत बधाई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बहुत मेहनत की जिसका परिणाम स्वरूप भाजपा की फिर से सरकार बनी है।

प्रमोद सावंत
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने ट्वीट किया उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्रियों और मंत्रिपरिषद को आज उनके शपथ ग्रहण पर बधाई। इस ऐतिहासिक आयोजन का हिस्सा बनना मेरे लिए बेहद खुशी और सौभाग्य की बात थी। मुझे विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश राज्य विकास और सर्वांगीण विकास के पथ पर अग्रसर रहेगा।

नवीन पटनायक
ओडिसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी योगी आदित्यनाथ को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट किया योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश के दूसरी बार मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई। आपके नेतृत्व में प्रदेश विकास की नई ऊंचाइयों को छुए। शुभकामनाएं।

हिमंता बिस्वा सरमा
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि योगी आदित्यनाथ को लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए यूपी के सीएम के रूप में पद संभालने के ऐतिहासिक अवसर पर बधाई। आपको मेरी शुभकामना है कि आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विजन को आगे बढ़ाएं और सर्वांगीण विकास के साथ यूपी को नई ऊंचाइयों पर ले जाएं।

बिप्लब कुमार देब
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने ट्वीट किया करते हुआ कहा कि ऊर्जावान और लोकप्रिय नेता योगी आदित्यनाथ को लगातार दूसरी बार यूपी के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के लिए हार्दिक बधाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में योगी सरकार उत्तर प्रदेश को नई ऊंचाइयों पर ले जाना जारी रखेगी।

अखिलेश यादव
योगी आदित्यनाथ के दोबारा मुख्यमंत्री बनने पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उन्हें नसीहत के साथ नई सरकार की बधाई दी है। इस दौरान वह तंज कसने से भी नहीं चूके। अखिलेश ने ट्वीट किया नई सरकार को बधाई कि वो सपा के बनाए स्टेडियम में शपथ ले रही है। शपथ सिर्फ सरकार बनाने की नहीं, जनता की सच्ची सेवा की भी लेनी चाहिए। वहीं, सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने नई सरकार को बधाई देते हुए कहा कि संविधान की शपथ ली गई है उसको बचाना भी है। जो वादा करके आए हैं छुट्टा जानवरों से निजात दिलाने का, युवाओं को सरकारी नौकरी देने का, स्कूलों में बढ़ी फीस कम करने का, दवाई-जांच व आपरेशन सस्ता करने का और बिना भेदभाव समाज के हर वर्ग के साथ न्याय भी करना होगा।

शपथ ग्रहण समारोह के बाद सीएम योगी ने लगाई मंत्रियों की पाठशाला, बोले- कामकाज में न रहे परिवार का हस्तक्षेप

योगी सरकार 2.0 की पहली कैबिनेट बैठक आज, सीएम योगी अफसरों को भी करेंगे संबोधित

Read more Articles on
Share this article
click me!