बिना शादी के रह रहा था साथ, 11 दिन पहले मायके गई प्रेमिका के सामने जिंदा जला युवक

मामला फरेंदा रोड इलाके का है। यहां एक युवक द्वारा कथित तौर पर आत्‍मदाह करने की बात कही जा रही है। मृतक की पहचान किशन आर्या के रूप में हुई है, वह बसंतपुर गांव का रहने वाला था।

महराजगंज (Uttar Pradesh). यूपी के महाराजगंज जिले में एक युवक की उसकी प्रेमिका के घर के सामने संदिग्ध परिस्थतियों में मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, युवक ने तेल छिड़क खुद को आग लगा ली। जबकि मृतक के परिजनों का आरोप है कि युवक की परिजनों ने उसे जलाकर मार डाला। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घटना में लड़की का पिता भी झुलस गया है, उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

क्या है पूरा मामला
मामला फरेंदा रोड इलाके का है। यहां एक युवक द्वारा कथित तौर पर आत्‍मदाह करने की बात कही जा रही है। मृतक की पहचान किशन आर्या के रूप में हुई है, वह बसंतपुर गांव का रहने वाला था। किशन दो भाइयों में सबसे बड़ा था। एक बहन भी है। जानकारी के मुताबिक, करीब 2 साल पहले किशन एक लड़की को भगा ले गया था। लड़की उस समय नाबालिग थी। जिसपर लड़की के पिता की तहरीर पर कोतवाली में केस दर्ज किया गया था, जिसमें किशन को जेल भेज दिया गया था। जेल से बाहर आने के बाद दोनों दोबारा से साथ चले गए थे। 
पुलिस का क्या है कहना
एएसपी आशुतोष शुक्ल ने बताया, किशन और युवती शादी किए बिना ही साथ रह रहे थे। 11 दिन पहले दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद युवती अपने घर आ गई थी। लड़की के घरवालों का कहना है कि किशन रविवार को उनके घर पेट्रोल लेकर आया था और अपने उपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली। वहीं, मृतक के भाई रोहन ने लड़की के घर वालों पर पेट्रोल डालकर जिंदा जला देने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। मामले की जांच की जा रही है।

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: साधुओं का डराने वाला अंदाज, गोद में रखा बेबी कंकाल ! #shorts #mahakumbh
LIVE🔴: दिल्ली विधान सभा के आम चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस | ECI
सन्यासियों का 'दिव्य' महाकुंभ में 'भव्य' प्रवेश, नागा साधुओं का डांस आप में भी भर देगा जोश #shorts
Delhi Election Schedule : एक ही चरण में होगा दिल्ली का चुनाव, तारीखों का हो गया ऐलान
महाकुंभ 2025: नागा सन्यासियों का धांसू डांस, दिन बना देगा वीडियो #shorts #mahakumbh2025