
मेरठ: उत्तर प्रदेश के जिले मेरठ में गुरुवार को सरधना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ग्रामीणों और स्टाफ के बीच जमकर मारपीट हुई। सीएचसी कब अखाड़े में बदल गया, इस बात का अंदाजा किसी को नहीं हुआ। दरअसल सीएचसी प्रभारी के स्टाफ ने गर्भवती पत्नी को दिखाने आए युवक की मुर्गा बनाकर पीटा। उसके बाद युवक ने ग्रामीणों को बुलाकर सीएचसी के स्टाफ को पीटा। दोनों पक्षों ने बाद में थाने में तहरीर दे दी है। पत्नी को दिखाने आए युवक ने तहरीर में पत्नी के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। सीओ को जांचकर रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया है।
युवक बिना डॉक्टर की अनुमति के रूम में गया अंदर
जानकारी के अनुसार यह मामला सरधना क्षेत्र के एक गांव का है। यहां का निवासी एक युवक अपनी गर्भवती पत्नी को उपचार दिलाने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गया। ऐसा बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य केंद्र का स्टाफ महिला को लेबर रूम में ले गया और उसके साथ आए पति को बाहर बैठा दिया। उसके बाद पत्नी की जांच शुरू कर दी, लेकिन कुछ समय तक महिला लेबर रूम से बाहर नहीं आई तो कमरे का गेट खोलकर पति भी अंदर चला गया। महिला चिकित्सक ने बिना अनुमति के पति के अंदर प्रवेश करने का विरोध कर स्टाफ को बुलाया।
सीएचसी में हुई घटना का प्रधान ने निंदा के साथ किया हंगामा
बिना अनुमति लिए रूम में अंदर आने पर स्टाफ ने विरोध किया जिस पर युवक को बाहर निकाल दिया। तभी दोनों पक्षों में जमकर तनातनी हो गई। आरोप है कि सीएचसी के प्रभारी डॉ. सचिन कुमार ने स्टाफ के साथ मिलकर युवक को पकड़कर मुर्गा बनाकर पिटाई की। उसके बाद गुस्से में आया युवक ने गांव से कुछ युवकों को अपने साथ लेकर अस्पताल पहुंचा। उसने ग्रामीणों के साथ मिलकर स्टाफ के साथ मारपीट कर दी। स्वास्थ्य केंद्र में हंगामे की जानकारी पर ग्राम प्रधान दिनेश सोम सहित अन्य ग्रामीण प्रभारी के कक्ष में पहुंचे। जहां उन्होंने इस घटना की निंदा कर विरोध करते हुए हंगामा किया। सीएचसी प्रभारी डॉ. सचिन कुमार ने कहा कि सभी आरोप निराधार है। मारपीट का कोई मामला नहीं है। वहीं सूचना पर पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कर सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।