बेटी के 7 फेरे होने तक मजबूर पिता ने सीने में दबाए रखी बेटे की मौत की खबर, डोली उठने के बाद उठी अर्थी

यूपी के कानपुर में एक मार्मिक घटना सामने आई। यहां घर में एक ओर भाई की अ​र्थी उठी, वहीं दूसरी ओर उसकी बहन की डोली उठाई गई। हैरान करने वाली बात ये है कि पिता ने बेटे की मौत की बात छिपाकर पूरी रात शादी की रस्में निभाई।

Asianet News Hindi | Published : Nov 22, 2019 8:42 AM IST / Updated: Nov 22 2019, 05:05 PM IST

कानपुर (Uttar Pradesh). यूपी के कानपुर में एक मार्मिक घटना सामने आई। यहां घर में एक ओर भाई की अ​र्थी उठी, वहीं दूसरी ओर उसकी बहन की डोली उठाई गई। हैरान करने वाली बात ये है कि पिता ने बेटे की मौत की बात छिपाकर पूरी रात शादी की रस्में निभाई। 

क्या है पूरा मामला
मामला मंगलपुर थाना के करियाझाला रोड स्थित मंगलपुर का है। यहां रहने वाले रिटायर्ड फौजी रामनरेश की बेटी अंजू की शादी बुधवार को हुई। लेकिन इसी दिन रामनरेश के बेटे हिमांशु की मौत भी हुई। उन्होंने बताया, शादी का कार्यक्रम घर के पास ही एक गेस्ट हाउस में था। बरात पहुंचने के बाद स्वागत की तैयारी चल रही थी। बेटा हिमांशु कुछ सामान लेने घर गया था। वापस लौटते समय किशौरा मोड़ पर किसी वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। राहगीरों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई। बेटे की मौत की खबर सुनते ही मेरे पैरों तले जमीन खिसक गई। लेकिन मैं बेटी की शादी के चलते खामोश रहा। मेरे अलावा सिर्फ कुछ ही लोगों को ये बात पता थी। 

भाई की मौत की खबर सुनते ही ससुराल से वापस लौटी बहन
राम नरेश ने बताया, शादी की रस्मों के बीच कई बार बेटे खोजबीन हुई, लेकिन मैंने हर बार बहाना बना टाल दिया। पत्नी-बेटी किसी को उसकी मौत के बारे में पता नहीं चलने दिया। सुबह बेटी की विदाई के बाद सभी को ये बात बताई। जानकारी लगते ही ससुराल पहुंची अंजू पति अनिकेत के साथ वापस लौट आई। जिसके बाद बेटे की अर्थी उठी।

Share this article
click me!