
जौनपुर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में योगी सरकार (Yogi Government) के दूसरे कार्यकाल के बाद अपराध पर लगाम लगाने के बड़े बड़े दावे किए जा रहे थे। लेकिन इन्ही बड़े बड़े दावों के बीच यूपी में क्राइम ग्राफ (Crime Graph) एक बार फिर बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। प्रदेश में लगातार हो रही बड़ी वारदातों के बीच एक बार पिर यूपी के जौनपुर में वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई।
अपने साथियों के साथ बरात में शामिल होने पहुंचा था मृतक
यूपी में जौनपुर जिले के मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र में बरात गए युवक की चाकू से मारकर हत्या कर दी गई। उसका शव मंगलवार सुबह जनवासे से 200 मीटर दूर बरामद हुआ। पुलिस टीम के अनुसार, रामपुर थाना क्षेत्र के गंधोना निवासी कमलेश यादव उर्फ बच्ची (24) बरात में शामिल होने के लिए अपने दो साथियों के साथ मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के हरिहरपुर बाइक से आया था। कमलेश के साथियों के मुताबिक, जनवासे से 200 मीटर कुछ लोगों ने उन्हें घेर लिया और हमला बोल दिया। घटना से घबराया कमलेश अपने साथियों के साथ भागने लगा। इस दौरान हमलावरों ने कमलेश को पकड़ लिया और चाकू मारकर हत्या कर दी।
गांव के चरवाहों ने खेत में शव देखकर मचाया शोर
क्षेत्राधिकारी संत कुमार उपाध्याय ने बताया कि देर रात अंधेरे में कमलेश की हत्या हो गई है, इस बात से उसके साथी अंजान थे। उन्हें लगा कि अंधेरे का फायदा उठाकर कमलेश भी भागने में सफल रहा लेकिन ऐसा नहीं था। मंगलवार सुबह गांव के चरवाहों ने खेत में शव देखा तो शोर मचाया। मृतक की पहचान कमलेश के तौर पर हुई। जिसके बाद सनसनी मच गई। ग्राम प्रधान ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी। क्षेत्राधिकारी संत कुमार उपाध्याय ने यह भी बताया कि मृतक के परिवार वालों को बुलाया गया है।
क्षेत्राधिकारी संत कुमार उपाध्याय ने बताया कि इन लोगों का आपस में कुछ पुराना विवाद निकल कर सामने आ रहा है। जानकारी मिली है कि 15 दिन पहले प्रैक्टिकल की परीक्षा को लेकर कुछ विवाद हुआ था, जिसको लेकर आज उन लोगों में विवाद हुआ और कमलेश की हत्या कर दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 6 लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर प्राप्त हुई है, आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।