बरात में शामिल होने गया था युवक, मौका मिलते ही दबंगों ने चाकू से कर ही हत्या

यूपी में जौनपुर जिले के मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र में बरात गए युवक की चाकू से मारकर हत्या कर दी गई। उसका शव मंगलवार सुबह जनवासे से 200 मीटर दूर बरामद हुआ। पुलिस टीम के अनुसार, रामपुर थाना क्षेत्र के गंधोना निवासी कमलेश यादव उर्फ बच्ची (24) बरात में शामिल होने के लिए अपने दो साथियों के साथ मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के हरिहरपुर बाइक से आया था।

Hemendra Tripathi | Published : May 3, 2022 9:35 AM IST

जौनपुर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में योगी सरकार (Yogi Government) के दूसरे कार्यकाल के बाद अपराध पर लगाम लगाने के बड़े बड़े दावे किए जा रहे थे। लेकिन इन्ही बड़े बड़े दावों के बीच यूपी में क्राइम ग्राफ (Crime Graph) एक बार फिर बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। प्रदेश में लगातार हो रही बड़ी वारदातों के बीच एक बार पिर यूपी के जौनपुर में वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। 

अपने साथियों के साथ बरात में शामिल होने पहुंचा था मृतक
यूपी में जौनपुर जिले के मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र में बरात गए युवक की चाकू से मारकर हत्या कर दी गई। उसका शव मंगलवार सुबह जनवासे से 200 मीटर दूर बरामद हुआ। पुलिस टीम के अनुसार, रामपुर थाना क्षेत्र के गंधोना निवासी कमलेश यादव उर्फ बच्ची (24) बरात में शामिल होने के लिए अपने दो साथियों के साथ मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के हरिहरपुर बाइक से आया था। कमलेश के साथियों के मुताबिक, जनवासे से 200 मीटर कुछ लोगों ने उन्हें घेर लिया और हमला बोल दिया। घटना से घबराया कमलेश अपने साथियों के साथ भागने लगा। इस दौरान हमलावरों ने कमलेश को पकड़ लिया और चाकू मारकर हत्या कर दी।

Latest Videos

गांव के चरवाहों ने खेत में शव देखकर मचाया शोर
क्षेत्राधिकारी संत कुमार उपाध्याय ने बताया कि देर रात अंधेरे में कमलेश की हत्या हो गई है, इस बात से उसके साथी अंजान थे। उन्हें लगा कि अंधेरे का फायदा उठाकर कमलेश भी भागने में सफल रहा लेकिन ऐसा नहीं था। मंगलवार सुबह गांव के चरवाहों ने खेत में शव देखा तो शोर मचाया। मृतक की पहचान कमलेश के तौर पर हुई। जिसके बाद सनसनी मच गई। ग्राम प्रधान ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी। क्षेत्राधिकारी संत कुमार उपाध्याय ने यह भी बताया कि मृतक के परिवार वालों को बुलाया गया है।

क्षेत्राधिकारी संत कुमार उपाध्याय ने बताया कि इन लोगों का आपस में कुछ पुराना विवाद निकल कर सामने आ रहा है। जानकारी मिली है कि 15 दिन पहले प्रैक्टिकल की परीक्षा को लेकर कुछ विवाद हुआ था, जिसको लेकर आज उन लोगों में विवाद हुआ और कमलेश की हत्या कर दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 6 लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर प्राप्त हुई है, आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ दुनिया का सबसे खतरनाक प्लान बना रहा ईरान, अमेरिकी एजेंसियां अलर्ट
'दलालों और दामादों...' कांग्रेस को तीर की तरह चुभेगा PM Modi का यह बयान । Haryana Election
बदलापुर कांड में नया सस्पेंस, वैन में मिले धब्बे और रिपोर्ट ने भी उड़ाए होश । Badlapur Akshay Shinde
'लगता है कलयुग आ गया' आखिर क्यों हाईकोर्ट को कहनी पड़ गई ये बात । Allahabad Highcourt