प्रेमजाल में फंसाकर युवक करना चाहता था शादी, कोर्ट में युवती ने परिवार के साथ रहने पर दिया यह बयान

युवती का मतांतरण कर तीन बच्चों के बाप ने निकाह कर लिया था। युवती फिरोजाबाद में रहकर पढ़ाई कर रही थी लेकिन कोर्ट को बयान देने के बाद उसने अपने माता पिता के साथ रहने का फैसला सुनाया जिसके बाद कोर्ट ने आदेश दे दिया। लड़की माता पिता के साथ अपने घर चली गई। 

आगरा: उत्तर प्रदेश के जिले फिरोजाबाद में पढ़ रही छात्रा को प्रेम में फंसाकर निकाह करना चाहता था। फिरोजाबाद के रसूलपुर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की निवासी बीकाम द्वितीय वर्ष की छात्रा है। पिछले ढाई साल से माता पिता के साथ लखीमपुर खीरी में रह रही थी। लेकिन 25 अप्रैल को वह अपने भाई के साथ दाऊदयाल डिग्री कॉलेज में परीक्षा देने आई थी लेकिन वह यहां से गायब हो गई।

30 साल का युवक ले गया था अपने साथ
परिजनों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पता चला कि रामगढ़ क्षेत्र के आकाशवाणी रोड निवासी 30 वर्षीय तीन बच्चों का पिता आरिफ पुत्र हनीफ उसे अपने साथ ले गया है। इसके बाद उत्तर थाने में मुकदमा दर्ज कराया। 30 अप्रैल को पुलिस ने छात्रा को बरामद कर लिया। पुलिस द्वारा पूछताछ में यह भी पता चला कि आरोपी युवक आरिफ उसे लेकर प्रयागराज गया था। वहां कोर्ट मैरिज के लिए जा रहे थे। लेकिन इसी बीच एक शख्स से मिला। वहां 27 हजार रुपए देकर निकाह किया। जिसपर पुलिस ने कहा कि आगे की जांच की जा रही है।

Latest Videos

माता पिता के साथ रहने की जताई इच्छा
फिरोजाबाद में पढ़ रही छात्रा को प्रेमजाल में फंसाकर मतांतरण करवाकर निकाह रचाए जाने के प्रकरण में पुलिस ने छात्रा को शनिवार को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। कलमबंद बयान दर्ज करवाने के बाद छात्रा ने अपने मां-बाप के साथ जाने की इच्छा जताई। लखीमपुर खीरी से आए मां-बाप के साथ छात्रा चली गई। जांच में पता चला कि युवक ने छात्रा का धर्म परिवर्तन करवाकर उससे निकाह रचा लिया था। इसके बाद देहरादून, हरिद्वार घूमता रहा। आरोपी को पुलिस ने दखल की पुलिया के पास से हिरासत में लेकर जेल भेज दिया। 

माता पिता के हवाले करने का दिया आदेश
पुलिस ने शनिवार को छात्रा का बयान अदालत में दर्ज कराया। वहां कोर्ट में कलम बंद बयान दर्ज कराते हुए इसके बाद की पूछताछ की। जिसमें छात्रा ने मां बाप के साथ जाने की इच्छा जताई। 
उसके बयान के बाद कोर्ट ने पुलिस को माता-पिता के हवाले करने के आदेश दिए। इंस्पेक्टर उत्तर संजीव कुमार दुबे ने बताया कि छात्रा को माता-पिता के साथ भेज दिया है। 

बाराबंकी: कॉलेज के कार्यक्रम में शामिल होने से पहले दो गुटों में हुआ खूनी संघर्ष, भिंड़त के बाद निकला ये नतीजा

मां ने अपने ही बच्चों से भरी अदालत में रिश्ता तोड़कर कही बड़ी बात, HC ने उठाया ये कदम

छात्र ने नहीं मानी बात तो प्रधानाध्यापक ने पैन से हमला कर किया लहूलुहान, जिलाधिकारी ने की कार्रवाई

Share this article
click me!

Latest Videos

महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार