यूपी के गोरखपुर जिले में सिंगर बनने का सपना लिए दो युवक अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए चोरी करने लगते है। दोनों को गाने का शौक होने की वजह से आर्केस्ट्रा में गाना भी गाते है लेकिन उससे मिले पैसों से संतुष्ट नहीं होने की वजह से चोरी की वारदातों को अंजाम देते है।
रजत भट्ट
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गोरखपुर जिले (Gorakhpur) में दो युवक अपने शौक को पूरा करने के लिए यह रास्ता अपना लेंगे किसी ने नहीं सोचा होगा। यह कहानी इन युवकों की ही नहीं बल्कि हर उस इंसान की है, जो सपने तो देखता है लेकिन जरूरतों के बढ़ने के साथ गलत रास्ते में चले जाते है। इसी कड़ी में शहर के सरिफ और शुभम भी शामिल है। दोनों को ही गाने का शौक है और इस वजह से आर्केस्ट्रा में गाना गाने लगे। अपने हुनर को पहचानते हुए दोनों एक अच्छा सिंगर भी बनना चाहते थे। लेकिन दोनों ने गाना गाने के साथ-साथ चोरी का काम भी शुरू कर दिया।
चोरी करने के दौरान ग्रामीणों के नहीं लगती भनक
दरअसल जैसे-जैसे इनकी जरूरत बढ़ती और आर्केस्ट्रा में गाना गाने से मिले पैसों से वो जरूरतें पूरी नहीं हो पाती तो दोनों ने एक नया काम शुरू किया। जिस गांव में यह आर्केस्ट्रा में गाना गाने जाते, उसी गांव से गाड़ी चुराते हैं। फिर गाड़ी को बेचकर अपनी जरूरतों को पूरी करते हैं। चोरी ऐसे करते कि गांव वालों को भनक भी नहीं लगती है। तुरंत गाड़ी के लॉक को तोड़ भी देते। जरूरतों को पूरा करने के लिए युवक गलत रास्ते में जा चुके थे, इसका अंदाजा भी नहीं था।
चोरी की गई गाड़ियों को नेपाल में जाकर बेचते
दोनों चोर बाइक चोरी करने के बाद नेपाल में जाकर बेचते और जो पैसे मिलते उससे मौज मस्ती करते। बाकी पैसे आपस में बांट लेते हैं। शातिरआना अंदाज में चोरी करते जिससे गांव वालों को भनक तक नहीं लगती। 12 जून की रात वन विभाग के रेंज ऑफिस के सामने से तीन बाइकों की चोरी किया था। आपको बता दें कि यह दोनों पिछले कई समय से ऐसी घटना को अंजाम देते आ रहे थे। लेकिन पुलिस के हत्थे ना चढ़ने के कारण चोरों ने अपनी चोरी का काम जारी रखा। अमूमन जिस गांव में आर्केस्ट्रा में गाना गाने जाते और फिर माहौल जब शांत दिखता तो वहीं से गाड़ियों को चोरी कर लेते।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस के हत्थे चढ़े दोनों चोर
आपको बता दें मुखबीर की सूचना पर कैंपियरगंज पुलिस ने दोनों चोरों को पकड़ लिया। वहीं एसपी नॉर्थ मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि कैंपियरगंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सरिफ पुत्र असरफ और शुभम मद्धेशिया पुत्र ईश्वचन्द मद्धेशिया निवासी बसंतपुरा अडरिया गांव की रेलवे क्रॉसिंग के पास से गिरफ्तार किया। वहीं पुलिस को दोनों के पास से तीन चोरी की बाइक भी बरामद हुई। जानकारी के अनुसार चोर इन बाइकों को भी नेपाल बेचने वाले थे। हालांकि इससे पहले मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इनकी घेराबंदी कर इन्हें पकड़ लिया।
फतेहपुर: ससुर दामाद की जोड़ी मिलकर देती वारदात को अंजाम, घटना को पूरा करने के लिए बांट रखा था काम