12 दिन में साइकिल चलाकर हैदराबाद से घर आया युवक, परिवार के लोगों ने नहीं दी इंट्री

परिवार के लोग घर में इंट्री नहीं दिए। परिजनों ने उससे कहा कि पहले 14 दिन क्वारंटाइन सेंटर में रहो, उसके बाद ही घर में प्रवेश मिलेगा। इसके लिए उन्होंने प्रधान  को सूचना दिया। प्रधान ने बताया कि सूचना मिलते ही युवक के घर पहुंचकर उसकी स्क्रीनिंग कराई गई। इसके बाद उसे क्वारंटाइन सेंटर में रख दिया गया है। वहां बेहतर ढंग से रहने खाने की व्यवस्था की गई है।

Asianet News Hindi | Published : May 4, 2020 3:36 AM IST / Updated: May 04 2020, 09:58 AM IST

महराजगंज (UttarPradesh) । लॉकडाउन-3 में एक युवक हैदराबाद से साइकिल चलाकर 12 दिन में अपने घर पहुंचा है। जिसे देख परिवार के लोगों ने घर में घुसने नहीं दिया। परिजनों ने उससे कहा कि पहले 14 दिन क्वारंटाइन सेंटर में रहो, फिर घर में प्रवेश मिलेगा। उन्होंने ही इसकी जानकारी गांव के प्रधान को दी। इसके बाद युवक की स्क्रीनिंग कराने के बाद गांव के सरकारी स्कूल में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में भेज दिया गया है।

यह है पूरा मामला
शिकारपुर गांव के रहने वाला एक युवक हैदराबाद में काम करने गया था। लॉकडाउन के कारण काम धंधा बंद हो गया। कुछ दिन तो किसी तरह से काट लिए। लेकिन, धीरे-धीरे बचे हुए पैसे खत्म हो रहे थे। ऐसे में उसने अपने कुछ साथियों के साथ घर जाने की योजना बनाई। युवक ने अपने बचे पैसे से एक साइकिल खरीदी और घर के लिए निकल पड़ा

Latest Videos

नहीं थे खाने के लिए पैसे, ऐसे पहुंचा घर

युवक ने बताया कि सिसवा के दो, बृजमनगंज के तीन और निचलौल के दो लोगों के साथ साइकिल लेकर वे घर के लिए रवाना हुए थे। पास में जब तक रुपये थे, तब तक कोई समस्या नहीं हुई, लेकिन पैसा समाप्त होने के बाद दूसरों के भरोसे ही रहना पड़ा। उसने बताया कि रास्ते में सिर्फ कुछ स्थानों पर लोगों ने खाने-पीने के लिए कुछ दे दिया। हैदराबाद से साइकिल से 12 दिन में अपने गांव शिकारपुर पहुंचा।

परिवार वालों ने ही दी सूचना
परिवार के लोग घर में इंट्री नहीं दिए। परिजनों ने उससे कहा कि पहले 14 दिन क्वारंटाइन सेंटर में रहो, उसके बाद ही घर में प्रवेश मिलेगा। इसके लिए उन्होंने प्रधान कमलेश श्रीवास्तव को सूचना दिया। प्रधान ने बताया कि सूचना मिलते ही युवक के घर पहुंचकर उसकी स्क्रीनिंग कराई गई। इसके बाद उसे क्वारंटाइन सेंटर में रख दिया गया है। वहां बेहतर ढंग से रहने खाने की व्यवस्था की गई है।

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया