116 कोच की मालगाड़ी के इंजन में फंसे युवक की हुई मौत, कई घंटों तक मेरठ-हापुड़ रेल ट्रैक रहा बाधित

116 कोच की मालगाड़ी के इंजन में फंसने से युवक की मौत का मामला सामने आया। इस घटना के बाद मेरठ-हापुड़ रेलवे ट्रैक कई घंटों तक बाधित रहा। इस दौरान कई ट्रेनों का रूट भी बदलना पड़ा। घटना के सामने आने के बाद अधिकारियों में अफरा-तफरी का माहौल देखा गया। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 3, 2022 4:55 AM IST

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में खरखौदा-हापुड़ स्टेशन के बीच मालगाड़ी के इंजन में फंसने से युवक की मौत का मामला सामने आया। यहां 116 कोच की मालगाड़ी के इंजन में फंसने से युवक की मौत हुई। वहीं इसके चलते मेरठ-हापुड़ रेलवे ट्रैक ठप हो गया। मालगाड़ी के लोको पायलट की ओर से जानकारी देते हुए बताया गया कि ट्रैक पर दो युवक घूमते दिखाई पड़े। जब हॉर्न बजाया गया तो एक युवक वहां से हट गया जबकि दूसरा इंजन के रेल गार्ड में फंस गया। इस घटना में उस युवक की मौत हो गई। युवक की मौत होने के बाद मेरठ से वाया हापुड़ प्रयागराज जाने वाली संगम और नौचंदी को खरखौदा स्टेशन पर ही रोकना पड़ गया।

बाधित रहा ट्रैक, शव को निकालने में हुई दिक्कत  
इस घटना के सामने आने के साथ ही रेलवे ट्रैक काफी समय तक बाधित रहा। वहीं इस दौरान अधिकारियों में भी हड़कंप मचा हुआ दिखाई पड़ा। घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी, स्थानीय पुलिस, आरपीएफ मौके पर पहुंच गई। इस बीच इंजन में फंसे युवक को बाहर निकालने के लिए भी काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। जिसके बाद शव की शिनाख्त हापुड़ स्थित जसरूपनगर निवासी जॉनी के रूप में हुई। शव की शिनाख्त होने के साथ ही उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। 

Latest Videos

कई घंटे तक खड़ी रही ट्रेन
घटना के सामने आने के साथ ही तकरीबन 1 घंटे 4 मिनट तक नौचंदी एक्सप्रेस को और संगम एक्सप्रेस को 2 घंटे 34 मिनट तक खरखौदा स्टेशन पर ही रुकना पड़ा। इस दौरान यात्रियों को भी खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ट्रेन के स्टेशन पर रुके होने के दौरान यात्रियों में भी अफरा-तफरी का माहौल देखा गया। 

सहारनपुर से मेरठ की ओर आई थी मालगाड़ी 
सहारनपुर से 116 मालगाड़ी का रैक मेरठ की ओर आया था। वैसे तो एक मालगाड़ी में अधिकतम 58 कोच होते हैं लेकिन इसमें 58 कोच और जोड़े गए थे। इसे सबसे बड़ी मालगाड़ी कहते हैं। जिस दौरान हादसा सामने आया उसके बाद कई दिक्कतों का सामना इस वजह से भी करना पड़ा। वहीं इस दौरान कई अन्य ट्रेनों को भी अलग-अलग स्टेशनों से रूट बदलकर रवाना किया गया। 

योगी के मंत्री ने अखिलेश यादव पर कसा तंज, कहा- पिता का अपमान करने वाले का ईश्वर भी नहीं देता साथ

कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह का बड़ा बयान, बोले- मदरसों में आतंकवाद की नहीं, राष्ट्रवाद की शिक्षा मिलेगी

Share this article
click me!

Latest Videos

तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts