बागपत में युवक की गोलियों से भूनकर हत्या, 8 माह पहले गांव में ही कुछ लड़कों से हुआ था विवाद

यूपी के बागपत में युवक की गोलियों से भूनकर हत्या का मामला सामने आया है। युवक की हत्या के पीछे पुरानी रंजिश का मामला सामने आ रहा है। तकरीबन आठ माह पहले युवक का गांव के ही कुछ लड़कों से विवाद हुआ था। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 27, 2022 6:17 AM IST

बागपत: जनपद के मलकपुर में एक युवक की गोलियों से भूनकर हत्या का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुरानी रंजिश के चलते युवक की हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया गया है। युवक की छाती, कमर व चेहरे पर चोट व गोलियों के निशान है। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के पास से करीब 10 खोके बरामद किए है। पुलिस की ओर से मामले की तफ्तीश जारी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। 

यह पूरी घटना बागपत जनपद के शहर कोतवाली बड़ौत क्षेत्र के मलकपुर गांव से सामने आई है। जहां बीती रात्रि में एक युवक की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गयी।  युवक का शव गांव में ही सुबह पड़ा मिला है। मृतक युवक की पहचान गांव के विशाल पुत्र शीशपाल तोमर (25 वर्षीय) के रूप में हुई है।  बताया गया है कि युवक के शव के पास से करीब 10 खोके पुलिस ने बरामद किए है। युवक पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई गयी है।  

Latest Videos

मृतक की पहचान छिपाने के लिए चेहरा किया गया नष्ट
घटना के बाद मृतक युवक की पहचान न हो पाए इसका प्रयास भी हमलावरों की ओर से किया गया है। इसके लिए हमलावरों से युवक का चेहरा बिल्कुल नष्ट कर दिया। ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार की गई।  उसके कमर व छाती पर और शरीर के अन्य हिस्से पर पुलिस को कई गम्भीर चोट के निशान भी मिले है। 

सुबह के समय मलकपुर गांव के पट्टी मैदा में खास पटरी के पास जब युवक के शव को पड़ा देखा गया तो ग्रामीणों के पैरों तले जमीन खिसक गई। ग्रामीणों ने आनन फानन में मामले की जानकारी ग्राम प्रधान व पुलिस की दी । जिसके बाद सूचना पर पहुची पुलिस ने शव की शिनाख्त करवाई। युवक की पहचान होने पर मृतक दंग रह गए। वहीं मामला सामने आने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 

मृतक का आठ माह पहले गांव के लड़कों से हुआ था विवाद
ग्रामीणों ने बताया कि पिछले लगभग आठ महीने पहले मृतक युवक विशाल का गांव के ही कुछ लड़कों से विवाद हो गया था। इसके बाद से ही दोनों ही पक्षों में रंजिश चली आ रही थी। इसीलिए माना जा रहा है कि गांव के ही उन लोगो ने विशाल की हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल सभी आरोपित अभी फरार है। पुलिस प्राप्त तहरीर के आधार पर मामले की तफ्तीश में जुट गई है और युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। 

पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग
कोतवाली पुलिस का कहना है कि कुछ अहम सुराग हाथ लगे है, पुरानी रंजिश भी बताई जा रही है। घटना स्थल का निरीक्षण किया जा रहा है और लोगो से भी पूछताछ जारी है। जल्दी ही आरोपितों की गिरफ्तारी कर घटनाक्रम का खुलासा कर दिया जाएगा और जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

संगीत सोम के खिलाफ अमर्यादित पोस्ट के मामले ने पकड़ा तूल, दी गई ये चेतावनी

जयमाला से पहले सांवला रंग बना वजह और बिना दुल्हन वापस लौटी बारात, दूल्हे ने उठा लिया ये खौफनाक कदम

मवेशियों से लदी चलती ट्रक में लगी आग, तस्करी कर ले जाया जा रहा था बिहार

Share this article
click me!

Latest Videos

Bengaluru Mahalaxmi केस का क्या है ओडिशा कनेक्शन? नए एंगल ने पलट दी थ्योरी
OMG! 53 दवाइयां क्वालिटी टेस्ट में फेल, एक तो है Paracetamol
IQ Test: 4 मजेदार सवाल, जानिए कितने स्मार्ट हैं आप #Shorts
फिरोजाबादः चिता की लकड़ियों को छोड़ लाश लेकर क्यों भागे घरवाले?
'बहुत टॉर्चर करती थी महालक्ष्मी', आरोपी मुक्ति रंजन का चौंकाने वाला सुसाइड नोट