मेरठ: सोशल मीडिया पर युवक ने हिंदू धर्म और भारतीय सेना पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

यूपी के मेरठ (Meerut) में हिंदू धर्म व भारतीय सेना (Indian Army) के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि मुकदमा दर्ज होने की जानकारी मिलते ही आरोपी फरार होने की कोशिश में जुटा हुआ था, जिसके बाद पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 

मेरठ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बीते सप्ताह हुए उपद्रव के बाद यूपी पुलिस (UP Police) की सोशल मीडिया (Social Media) पर सक्रियता और तेजी के साथ बढ़ गई है। ऐसे में रोजाना सोशल मीडिया पर धार्मिक व जातिगत टिप्पणी करने वाले लोगों पर यूपी पुलिस ने नजर रखना शुरू कर दिया है। इसी बीच यूपी के मेरठ (Meerut) में हिंदू धर्म व भारतीय सेना (Indian Army) के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि मुकदमा दर्ज होने की जानकारी मिलते ही आरोपी फरार होने की कोशिश में जुटा हुआ था, जिसके बाद पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 

इंस्टाग्राम पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी
पूरा मामला मेरठ के मुंडाली थाना क्षेत्र का है, जहां कुछ सामाजिक संस्था से जुड़े लोगों ने शिकायत करते हुए पुलिस को जानकारी दी कि थाना क्षेत्र का रहने वाला सुहेल नाम का व्यक्ति हिन्दू धर्म व भारतीय सेना के प्रति अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर रहा है। जिससे उनकी व हिंदू समाज से जुड़े लोगों की भावनाएं काफी ज्यादा आहत हुई हैं। शिकायतकर्ताओं ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। 

Latest Videos

मुकदमा दर्ज होने की जानकारी मिलते ही फरार होने की फिराक में था आरोपी
पुलिस टीम ने बताया कि शिकायतकर्ताओं की ओर से मिली तहरीर और तथ्यों के आधार पर पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपी सुहेल के खिलाफ धारा संख्या 132/22, धारा 153ए(1), 505/(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी सुहेल को कहीं से मुकदमा दर्ज होने की जानकारी मिल गई, जिसके बाद वह फरार होने की फिराक में था, लेकिन उससे पहले ही पुलिस को इसकी जानकारी मिल गई। पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

बुलंदशहर: पैगंबर विवाद के बीच फेसबुक पर पोस्ट किया आपत्तिजनक वीडियो, पुलिस ने किया गिरफ्तार
 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज