मेरठ: सोशल मीडिया पर युवक ने हिंदू धर्म और भारतीय सेना पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

Published : Jun 15, 2022, 11:26 AM IST
मेरठ: सोशल मीडिया पर युवक ने हिंदू धर्म और भारतीय सेना पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

सार

यूपी के मेरठ (Meerut) में हिंदू धर्म व भारतीय सेना (Indian Army) के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि मुकदमा दर्ज होने की जानकारी मिलते ही आरोपी फरार होने की कोशिश में जुटा हुआ था, जिसके बाद पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 

मेरठ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बीते सप्ताह हुए उपद्रव के बाद यूपी पुलिस (UP Police) की सोशल मीडिया (Social Media) पर सक्रियता और तेजी के साथ बढ़ गई है। ऐसे में रोजाना सोशल मीडिया पर धार्मिक व जातिगत टिप्पणी करने वाले लोगों पर यूपी पुलिस ने नजर रखना शुरू कर दिया है। इसी बीच यूपी के मेरठ (Meerut) में हिंदू धर्म व भारतीय सेना (Indian Army) के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि मुकदमा दर्ज होने की जानकारी मिलते ही आरोपी फरार होने की कोशिश में जुटा हुआ था, जिसके बाद पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 

इंस्टाग्राम पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी
पूरा मामला मेरठ के मुंडाली थाना क्षेत्र का है, जहां कुछ सामाजिक संस्था से जुड़े लोगों ने शिकायत करते हुए पुलिस को जानकारी दी कि थाना क्षेत्र का रहने वाला सुहेल नाम का व्यक्ति हिन्दू धर्म व भारतीय सेना के प्रति अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर रहा है। जिससे उनकी व हिंदू समाज से जुड़े लोगों की भावनाएं काफी ज्यादा आहत हुई हैं। शिकायतकर्ताओं ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। 

मुकदमा दर्ज होने की जानकारी मिलते ही फरार होने की फिराक में था आरोपी
पुलिस टीम ने बताया कि शिकायतकर्ताओं की ओर से मिली तहरीर और तथ्यों के आधार पर पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपी सुहेल के खिलाफ धारा संख्या 132/22, धारा 153ए(1), 505/(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी सुहेल को कहीं से मुकदमा दर्ज होने की जानकारी मिल गई, जिसके बाद वह फरार होने की फिराक में था, लेकिन उससे पहले ही पुलिस को इसकी जानकारी मिल गई। पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

बुलंदशहर: पैगंबर विवाद के बीच फेसबुक पर पोस्ट किया आपत्तिजनक वीडियो, पुलिस ने किया गिरफ्तार
 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? खरमास से पहले 14 दिसंबर को होगा ऐलान
योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर