इंटरनेट पर युवक ने महिला को दिया टिकट का ऑफर, ब्लॉक किया तो पड़ा पीछे, लिखा- जान भी जाएगी, बदनाम भी करूंगा

Published : May 20, 2022, 03:07 PM ISTUpdated : May 20, 2022, 04:58 PM IST
इंटरनेट पर युवक ने महिला को दिया टिकट का ऑफर, ब्लॉक किया तो पड़ा पीछे, लिखा- जान भी जाएगी, बदनाम भी करूंगा

सार

एक युवक ने हिंदू संगठन से जुड़ी एक नेत्री को सोशल मीडिया पर इस कदर परेशान किया कि उसे आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराना पड़ा। पीड़िता का कहना है कि आरोपी व्यक्ति चुनाव लड़वाने और चुनावी टिकट दिलाने की बातें करते हुए जबरन उससे मिलने का दबाव बनाता है। 

बागपत: इंटरनेट मीडिया के सहारे आज का दौर तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। वहीं इसका उपयोग अक्सर लोग गलत कामों व लोगों को परेशान करने के उद्देश्य के लिए भी करते हैं। जिस पर नकेल कसने के लिए यूपी पुलिस भी पूरी तरह सक्रिय नजर आ रही है। इसी से जुड़ा हुआ एक मामला यूपी के बागपत जिले से सामने आया, जहां एक युवक ने हिंदू संगठन से जुड़ी एक नेत्री को सोशल मीडिया पर इस कदर परेशान किया कि उसे आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराना पड़ा। पीड़िता का कहना है कि आरोपी व्यक्ति चुनाव लड़वाने और चुनावी टिकट दिलाने की बातें करते हुए जबरन उससे मिलने का दबाव बनाता है। 

ब्लॉक होने के बाद फर्जी आइडी बनाकर किया परेशान
पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि आरोपी लगातार चुनाव लड़वाने टिकट दिलाने की बातें करते हुए जबरदस्ती मिलने का दबाव बनाता है। परेशान होकर जब उसकी वाट्सएप और फेसबुक आइडी ब्लाक की गई तो उसने फर्जी आइडी बनाकर फेसबुक पर गाली-गलौज करते हुए अशोभनीय टिप्पणी (अभद्र व्यवहार) करना शुरू कर दिया। पीड़िता ने बताया कि आरोपित व्यक्ति ने जान से मारने की धमकी देते हुए यह भी कहा कि 'इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई तो गांव समाज में उनकी छवि धूमिल कर देगा'।

आरोपी के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
हिंदू संगठन की पीड़ित नेत्री ने बताया कि बीते 14 मई को उनके मोबाइल पर आरोपित व्यक्ति ने सात बार अपने मोबाइल नंबर तथा कई अन्य नंबरों से काल की गई। किसी और व्यक्ति से भी काल कराई गई। पीड़िता ने आरोपित व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग है। वहीं, इस मामले में  कोतवाली प्रभारी ने बताया कि इस मामले में तहरीर के आधार पर आरोपित सुमित दांगी पुत्र कालू उर्फ कृष्णपाल निवासी ग्राम लुहारी के खिलाफ आईटी एक्ट, गाली-गलौज, धमकी की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होने बताया कि केस की विवेचना के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

ATM कार्ड बदलकर फ्रॉड करता था पूरा गिरोह, पुलिस ने 5 सदस्यों को गिरफ्तार कर किया बड़ा खुलासा

बागपत: घर में जबरन घुसकर किशोरी से दुष्कर्म का प्रयास, मनमर्जी कार्रवाई होने पर पीड़िता ने उठाया बड़ा कदम

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: यूपी में शीतलहर, अगले 3 दिन ठंड से राहत की उम्मीद नहीं
जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन आखिर क्यों रुका? सारा पंडाल समेटा गया, वजह चौंकाने वाली!